खाने के बिल पर हुआ विवाद तो कार सवार ने होटल संचालक के बेटे को मारी गोली; CCTV में कैद हुई वारदात

सोमवार की सुबह मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र एक कहासुनी गोलीकांड तक पहुंच गई। होटल में खाने के बिल को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी, जिसके बाद आरोपी ने गोली चला दी। ये घटना CCTV में कैद हो गई है जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी को भागने के क्रम में ही हिरासत में ले लिया और कार्रवाई जारी है।

Meerut News: सोमवार की सुबह मेरठ में बेहद मामूली विवाद में गोली चल गई और एक आदमी घायल हो गया। खाने के बिल को लेकर हुई कहासुनी से शुरू हुई ये बात गोली तक पहुंच गई। गोली चलाने की घटना CCTV कैमरे में दर्ज हो गई। होटलकर्मियों से हाथापाई के बाद आरोपी अपनी कार से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने भाग रहे आरोपी को खरखौदा मोड़ से पकड़ लिया। होटल में गोलीकांड की इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

क्या है पूरा मामला

घटना मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र की है, जहां सोमवार सुबह खाने के बिल को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सुपरटेक कॉलोनी निवासी अमन पुत्र मुर्तजा अपने पिता के 'दीपक होटल' पर बैठा हुआ था, तभी नागेंद्र नाम का एक युवक कार से होटल पर पहुंचा। नागेंद्र ने होटल में खाना खाया, जिसका बिल 1500 रुपये बना। जब अमन ने बिल का भुगतान मांगा तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि नागेंद्र ने अपनी अंटी से पिस्टल निकालकर अमन पर गोली चला दी। गोली अमन के पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलने की पूरी घटना होटल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब पुलिस जांच का अहम हिस्सा बन गई है। वारदात के बाद होटल कर्मचारियों ने आरोपी नागेंद्र को पकड़ने की कोशिश की, जिसमें हाथापाई भी हुई लेकिन आरोपी अपनी कार से फरार हो गया।

पहले भी की है फायरिंग

मामले की सूचना मिलते ही परतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायल अमन को लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए भाग रहे नागेंद्र को खरखौदा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि नागेंद्र कोई नया अपराधी नहीं है। वह खरखौदा थाना क्षेत्र के खड़खड़ी गांव का निवासी है। चार साल पहले भी वह इस होटल के संचालक मुर्तजा पर फायरिंग कर चुका है, जिस मामले में उसे जेल भेजा गया था। नागेंद्र खरखौदा थाना क्षेत्र के खड़खड़ी गांव का निवासी है।

कार्रवाई कर रही है पुलिस

फिलहाल पुलिस ने CCTV फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी की पृष्ठभूमि खंगालने में जुटी है। जिस हथियार से गोली चली है उसका पता लगाया जा रहा है। अगर हथियार लाइसेंसी है तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा और अगर अवैध है, तो आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited