Ghaziabad: हिंडन एयरपोर्ट से सभी फ्लाइट बंद, यह है कारण, जानें कब से होगा शुरू

Ghaziabad News: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से हुबली और कलबुर्गी के लिए जाने वाली फ्लाइट्स को बंद कर दिया गया है। इसका कारण मेंटेनेंस बताया गया है। एयर कंपनी ने बताया है कि मेंटेनेंस के कारण दोनों शहर की उड़ान को 31 मार्च तक के लिए बंद किया गया है। इन दोनों उड़ानों को अप्रैल में शुरू किया जाएगा। एयरपोर्ट से अब एक भी उड़ान नहीं है।

हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान सेवा बंद

मुख्य बातें
  • हुबली और कलबुर्गी शहर के लिए उड़ान बंद
  • में‍टेनेंस के कारण कंपनी ने 31 मार्च तक बंद की सेवा
  • हिंडन एयरपोर्ट से अब एक भी उड़ान सेवा नहीं

Ghaziabad News: गाजियाबादवासियों के लिए बड़ी खबर है। हिंडन एयरपोर्ट से हुबली और कलबुर्गी के लिए जाने वाली फ्लाइट्स को बंद कर दिया गया है। इन उड़ानों का संचालन करने वाली स्टार कंपनी ने इसका कारण मेंटेनेंस बताया है। कंपनी की तरफ से जारी सूचना में बताया गया कि, इन दोनों शहर की उड़ानों को 31 मार्च तक के लिए बंद किया गया है। इन दोनों उड़ानों को अप्रैल में शुरू किया जाएगा, हालांकि अभी तक उड़ान शुरू करने की तारीख नहीं बताई गई है। दोनों शहरों की उड़ान सेवा बंद होने के बाद अब इस एयरपोर्ट से एक भी उड़ान का संचालन नहीं हो रहा है।

संबंधित खबरें

स्टार कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस रूट पर चलने वाली दोनों फ्लाइट्स का मेंटेनेंस कार्य प्रभावित न हो, इसलिए संचालन को रोक दिया गया है। मेंटेनेंस कार्य पूरा होने के बाद अगले माह से दोनों शहरों के लिए उड़ान सेवा फिर से शुरू कर दी जाएगी। इसकी तारीख की घोषणा कंपनी की वेबसाइट पर की जाएगी। इन दोनों फ्लाइट्स के बंद होने के बाद अब हिंडन एयरपोर्ट से किसी भी शहर के लिए कोई भी उड़ान सेवा नहीं चल रही है। ऐसे में हिंडन एयरपोर्ट पर तैनात कर्मचारी और सुरक्षा बल अब खाली बैठे हैं। इन उड़ानों के बंद होने के बाद एयरपोर्ट निदेशक ने उच्‍च अधिकारियों को पत्र लिखकर यहां पर तैनात कर्मचारियों की ड्यूटी अन्य एयरपोर्ट पर तैनात करने की अपील की है।

संबंधित खबरें

पिथौरागढ़ की उड़ान हिंडन एयरपोर्ट से सबसे पहले शुरू हुई

संबंधित खबरें
End Of Feed