गाजियाबाद में जीआरपी की गिरफ्त में चार शातिर, लाखों के फोन, गहने और लैपटॉप बरामद
गाजियाबाद जीआरपी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सवार यात्रियों से मोबाइल, गहने, लैपटॉप जैसी कीमती चीजें छीनकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से लाखों रुपए का माल बरामद किया है।
सांकेतिक फोटो।
गाजियाबाद की जीआरपी पुलिस ने चार ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों से मोबाइल, गहने, लैपटॉप समेत अन्य कीमती सामान छीनकर फरार हो जाते थे। उनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए के मोबाइल, गहने और लैपटॉप बरामद किए हैं। अब तक यह कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
सभी आरोपी नशे के आदी
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपी नशे के आदी हैं। सभी नशे की लत के लिए वारदातों को अंजाम देते थे। जीआरपी पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद में चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी 20 से 24 साल की उम्र के हैं।
कैसे देता था अंजाम?
जीआरपी पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ भी की। गैंग के लीडर शिवम ने बताया कि उनका गिरोह ट्रेन में चढ़ जाता था। जब ट्रेन की रफ्तार धीमी होती थी तो शातिर सामान चुरा लेते थे और नीचे उतर जाते थे। कई बार तो चलती ट्रेन से सामान छीनकर कूद जाते थे। चोरी किए गए सामानों को बेचकर नशे की लत को पूरा करते थे।
कई साल से घटना को दे रहे थे अंजाम
पुलिस ने बताया कि यह गैंग कई सालों से वारदातों को अंजाम दे रहा था। इनके पुराने आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। गिरोह से बरामद लाखों रुपए के मोबाइल, सोने-चांदी के गहने और लैपटॉप के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
जीआरपी पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले ट्रेन के रास्ते में जो भी गाड़ी धीमी होती थी, उसमें वारदात को अंजाम दिया जाता था। पुलिस ने दावा किया है कि गिरोह के पकड़े जाने से चोरी और लूट के कई मामलों का खुलासा होगा।
इनपुटः आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Rajasthan Aaj Ka Mausam: राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली ठंड, उत्तरी हवाओं से और बढ़ेगी सर्दी, कल इन जिलों में बारिश के आसार
Mumbai Crime: मीरा रोड पर गोली मारकर बिजनेसमैन की हत्या, एक अपराध मामले का गवाह था मृतक, जांच में जुटी पुलिस
UP Weather Today: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, कोल्ड डे और कोहरे का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Bihar Weather Today: बिहार में कोहरे का अलर्ट जारी, हवाओं का बदला रुख, ठंड से मिलेगी जल्द राहत
Delhi NCR Aaj Ka Mausam: भीषण ठंड-घने कोहरे और शीतलहर की आगोश में दिल्ली, इस दिन बारिश भी ढाएगी कहर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited