Ghaziabad: गाजियाबाद में इन जगहों पर सोमवार से शुरू हो रही एसीपी की चार नई कोर्ट, लोगों को मिलेंगे कई फायदे

Ghaziabad News: गाजियाबाद कमिश्नरेट में आज से एसीपी की चार नए कोर्ट शुरू हो गए है। ये सत्र न्‍यायालय मोदीनगर, कविनगर, मसूरी और वेव सिटी में शुरू हुए हैं। अब यहीं से एसीपी कानून व्‍यवस्‍था से जुड़े मुकदमों की सुनवाई करेंगे। अब जिले के सभी 9 सर्किल में एसीपी कोर्ट शुरू हो गया है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लेते पुलिस अधिकारी

मुख्य बातें
  • जिले के पांच सर्किल में पहले ही शुरू हो चुका है एसीपी कोर्ट
  • मोदीनगर, कविनगर, मसूरी और वेव सिटी में शुरू हुआ कोर्ट
  • इन कोर्ट में धारा आठ के अंतर्गत 107 से 124 तक के मामलों की होगी सुनवाई

Ghaziabad News: गाजियाबाद कमिश्नरेट में आज से सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) की चार नए कोर्ट शुरू हो गए हैं। ये सत्र न्‍यायालय मोदीनगर, कविनगर, मसूरी और वेव सिटी में शुरू हुए हैं। इन कोर्ट में बैठकर अब सर्किंल सहायक पुलिस आयुक्त कानून व्‍यवस्‍थ्‍या से जुड़े मुकदमों की सुनवाई करेंगे। बता दें कि इससे पहले जिले के 9 सर्किंल में से पांच में एसीपी कोर्ट जनवरी माह में ही शुरू हो चुके हैं। गाजियाबाद पुलिस कमिश्‍नर अजय कुमार मिश्रा ने इन एसीपी कोर्ट की जानकारी देते बताया कि, ये सभी कोर्ट सोमवार से कार्य करना शुरू कर देंगे। इन कोर्ट में सहायक पुलिस आयुक्त के अलावा कार्यपालक मजिस्ट्रेट और उनके लिंक अधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं।

बता दें कि इन एसीपी कोर्ट में सीआरपीसी के धारा आठ के अंतर्गत 107 से 124 तक के सभी मामलों की सुनवाई होगी। इन धाराओं में शांति व्यवस्था बनाए रखने के सभी मामले आते हैं। इन चार कोर्ट के शुरू होने से इन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है, अब लोगों को इस तरह के मामलों के लिए सिटी मजिस्‍ट्रेट के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां से अब संबंधित सर्किल के एसीपी सभी मामलों को देखेंगे। छुट्टी के दिनों में रिमांड व अन्‍य कानून व्‍यवस्‍था संबंधित कार्य के लिए सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय में पीठासीन अधिकारी नियुक्त रहेंगे।

गाजियाबाद पुलिस ने जारी किया अधिकारी औ लिंग अधिकारियों का रोस्‍टरइन एसीपी कोर्ट में मुचकले पाबंद, शांतिभंग, नोटिस तामील करने जैसे मामलों की सुनवाई की जाएगी। गुरुग्राम पुलिस द्वारा जारी रोस्‍टर के अनुसार एसीपी का सत्र न्यायालय अवकाश के दिन के अलावा रोजाना लगेगा। अवकाश के दिनों में रिमांड व कानून व्‍यवस्‍था से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई के लिए न्यायालयों में पीठासीन अधिकारी नियुक्‍त किया गया है। गाजियाबाद पुलिस द्वारा जारी रोस्‍टर के अनुसार, थाना कविनगर के अधिकारी एसीपी कविनगर होंगे, वहीं लिंक अधिकारी एसीपी कोतवाली होंगे, मोदीनगर के अधिकारी एसीपी मोदीनगर होंगे और लिंक अधिकारी एसीपी मसूरी होंगे। इसी तरह वेव सिटी के अधिकारी एसीपी वेव सिटी और लिंक अधिकारी एसीपी मोदी नगर होंगे। वहीं मसूरी के अधिकारी एसीपी मसूरी और लिंक अधिकारी एसीपी वेव सिटी होंगे।

End Of Feed