नहीं मिलेगा नोएडा से गाजियाबाद तक जाम, क्रॉसिंग रिपब्लिक से शाहबेरी जाने वाले रोड के चौड़ीकरण का रास्ता साफ

Ghaziabad News: क्रॉसिंग रिपब्लिक से शाहबेरी जाने वाले पर जल्द ही लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। चौड़ीकरण की तैयार कर रही गाजियाबाद प्राधिकरण का रास्ता अब साफ हो गया है। अदालत ने चल रहे जमीन के विवाद को खारिज कर दिया है। चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।

गाजियाबाद से नोएडा तक जाम से मिलेगी मुक्ति (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ghaziabad News: गाजियाबाद से नोएडा और नोएडा से गाजियाबाद जाने वाले लोगों को अब राहत मिलने वाली है। यहां मिलने वाला जाम जल्द ही खत्म हो जाएगा। लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। क्योंकि गाजियाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग-9 से क्रॉसिंग रिपब्लिक के रास्ते शाहबेरी जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण करने की तैयारी की जा रही है। रास्ते के बीच जमीन को लेकर चल रहे विवाद को अदालत ने खारिज कर दिया है। इससे चौड़ीकरण के कार्य का रास्ता साफ हो गया है। अदालत द्वारा जमीन के विवाद को खारिज करने के बाद पुलिस ने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा और उन्हें रोड का चौड़ीकरण के लिए कहा।

भूमि के विवाद के कारण रूका चौड़ीकरण का काम

जानकारी के अनुसार, एनएच-9 से क्रॉसिंग रिपब्लिक के रास्ते होते हुए शाहबेरी जाने वाले मार्ग के पास स्थित सृष्टि सोसाइटी के सामने भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। ये मामला अदालत तक पहुंच गया था, जिसके चलते चौड़ीकरण कार्य रुक गया। बता दें कि इस मार्ग पर अक्सर ही भारी जाम लगा रहता है। लोगों को घंटों जाम में खड़ा रहना पड़ता है। ट्रैफिक जाम से लोग यहां परेशान रहते हैं। इस बीच अदालत में मामला खारिज होते ही गाजियाबाद प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह ने पुलिस आयुक्त यातायात को पत्र लिखा और इसकी जानकारी दी। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि चौड़ीकरण के कार्य को चलते यातायात बाधित न हो, इसके ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की जाए।

गाजियाबाद प्राधिकरण का पत्र प्राप्त होने के बाद पुलिस आयुक्त यातायात ने लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड-2 के इंजीनियर को पत्र लिखा और मार्ग पर डिवाइडर, लोहे की ग्रिल और चौड़ीकरण का कार्य शुरू करने की जानकारी दी। बता दें कि सड़क का निरीक्षण पहले ही किया जा चुका है। अब इस मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और उसके बाद शासन को भेजा जाएगा।

End Of Feed