Water Supply: गाजियाबाद के कई इलाकों में रविवार शाम से बाधित रहेगी गंगाजल आपूर्ति, लाखों लोगों को होगी परेशानी

Water Supply: गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाकों में लोगों को अगले कुछ दिनों तक पेयजल किल्‍लत का सामना करना पड़ सकता है। क्‍योंकि गंगनहर में पानी कीआपूर्ति हरिद्वार से बंद कर दी गई है। अभी तक प्‍लांट में मौजूद रिजर्व पानी की आपूर्ति की जा रही थी, लेकिन रविवार शाम से रिजर्व पानी भी खत्‍म हो जाएगा।

गाजियाबाद में पानी की हो सकती है किल्लत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • हरिद्वार से गंगनहर में रोकी गई गंगाजल की आपूर्ति
  • गाजियाबाद में 50 और नोएडा में 100 क्यूसेक गंगाजल आपूर्ति
  • शनिवार से नहर में रोकी गई जलापूर्ति, रविवार शाम से पानी की होगी किल्‍लत

Water बारिश के पानी में जलमग्‍न गाजियाबाद के लोगों के सामने अब एक नई मुसीबत है। हरिद्वार के गंगनहर से शहर में होने वाले पानी की आपूर्ति को रोक दिया गया है। जिसकी वजह से आज शाम से गाजियाबाद के अलावा नोएडा में भी गंगाजल की आपूर्ति बाधित होगी। कई स्थानों पर जलापूर्ति शनिवार को भी बाधित रही, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हुई।

संबंधित खबरें

बता दें कि गंगनहर से आने वाले पानी के लिए सिद्धार्थ विहार और प्रताप विहार गंगाजल प्लांट बना है। यहां से प्रतिदिन गाजियाबाद को 50 क्यूसेक और नोएडा को 100 क्यूसेक गंगाजल की आपूर्ति की जाती है। यहां से गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार, इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली में रहने वाले लाखों परिवारों को गंगाजल की आपूर्ति होती है। आज से आगामी सूचना तक इन जगहों पर पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी। इसलिए लोगों को पहले से ही वैकल्पिक व्‍यवस्‍था कर लेने की सलाह दी गई है।

संबंधित खबरें

हरिद्वार से गंगनहर में रोका गया पानी की आपूर्ति

संबंधित खबरें
End Of Feed