गाजियाबाद में गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई, संजय सूरी की नौ करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

गाजियाबाद में लगातार गैंगस्टरों की संपत्तियों की कुर्की की जा रही है। इस बीच गाजियाबाद के थाना नंदग्राम से गैंगस्टर संजय सूरी की संपत्ति की कुल 9 करोड़ 29 लाख 40 हज़ार रुपये की संपत्ति को कुर्की की कार्रवाई की गई है जिसमें लगातार गाजियाबाद पुलिस गैंगस्टरों की लोगों को धोखे से धोखे से कमाई गई संपत्ति शामिल है।

संपत्ति कुर्क।

Ghaziabad News: गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए एक और बड़ी कार्रवाई की है। थाना नंदग्राम पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर संजय सूरी की 9 करोड़ 29 लाख 40 हजार रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क कर ली है।

जानकारी के अनुसार, संजय सूरी के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल है। पुलिस ने उसकी पत्नी के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि संजय सूरी और उसके परिवार ने अपनी अवैध गतिविधियों से अर्जित धन से यह संपत्ति खरीदी थी।

लगातार जारी है कार्रवाई

यह पहली बार नहीं है जब गाजियाबाद पुलिस ने किसी गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क की हो। हाल ही में, पुलिस ने गैंगस्टर गुलजार की 2 करोड़ 33 लाख रुपये की संपत्ति भी कुर्क की थी। पुलिस का कहना है कि वे गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं और उनकी अवैध संपत्ति को कुर्क कर रहे हैं।

End Of Feed