ग्रेटर नोएडा और राजनगर एक्सटेंशन भूल जाएं, गाजियाबाद में यहां बस रहा नया शहर; जानें खासियत

Ghaziabad New Township: यूपी के गाजियाबाद जिले में जीडीए एक नया शहर बसाने की तैयारी कर रहा है। इस शहर को मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहर प्रोत्साहन के तहत सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ तैयार किया जाएगा।

गाजियाबाद में यहां बसेगा नया शहर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • गाजियाबाद में बसेगा नया शहर
  • 500 हेक्टेयर में विकसित करने की तैयारी
  • स्कूल, मॉल, रेस्टोरेंट की मिलेगी सुविधा

Ghaziabad New Township: उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर नए शहरों को बसाने की तैयारी की जा रही है। इसकी एक योजनाएं तैयार की जा रही है। यमुना अथॉरिटी द्वारा न्यू आगरा शहर को बसाने का एक प्लान तैयार किया जा रहा है। वहीं अब गाजियाबाद में भी एक नई टाउनशिप बसाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) द्वारा मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहर प्रोत्साहन के तहत नए गाजियाबाद शहर का डीपीआर तैयार किया जाएगा। इस डीपीआर को मंजूरी मिलते ही शहर के विकास का कार्य शुरू किया जाएगा। नए शहर के विकास में प्रदेश की सरकार और अथॉरिटी दोनों की भागीदारी होगी। आइए आपको नए गाजियाबाद टाउनशिप के विकास और उसकी खासियतों के बारे में बताएं -

500 हेक्टेयर में बसेगा नया गाजियाबाद

मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत नए गाजियाबाद को 500 हेक्टेयर में विकसित करने की योजना बनाई गई, जिसका प्रस्ताव आगे होने वाली बोर्ड मीटिंग में रखा जाएगा। बता दें कि मंडलायुक्त के अनुमोदन के बाद इसे आगे शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, ताकि आगे कार्य शुरू किया जा सके।

सुविधाओं से परिपूर्ण होगा नया गाजियाबाद

जानकारी के अनुसार, इस टाउनशिप में छोटे-छोटे बड़े आवासीय व व्यावसायिक भूखंड होंगे। इतना ही नहीं इस टाउनशिप को लोगों के लिए और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, रेस्टोरेंट, मॉल, ग्रीन एरिया, साइब सिटी और आईटी पार्क आदि का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए अलग भूखंड रखने की योजना बनाई जा रही है। टाउनशिप को सभी सुविधाओं के साथ आधुनिक रूप दिया जाएगा।

End Of Feed