ग्रेटर नोएडा और राजनगर एक्सटेंशन भूल जाएं, गाजियाबाद में यहां बस रहा नया शहर; जानें खासियत
Ghaziabad New Township: यूपी के गाजियाबाद जिले में जीडीए एक नया शहर बसाने की तैयारी कर रहा है। इस शहर को मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहर प्रोत्साहन के तहत सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ तैयार किया जाएगा।



गाजियाबाद में यहां बसेगा नया शहर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- गाजियाबाद में बसेगा नया शहर
- 500 हेक्टेयर में विकसित करने की तैयारी
- स्कूल, मॉल, रेस्टोरेंट की मिलेगी सुविधा
Ghaziabad New Township: उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर नए शहरों को बसाने की तैयारी की जा रही है। इसकी एक योजनाएं तैयार की जा रही है। यमुना अथॉरिटी द्वारा न्यू आगरा शहर को बसाने का एक प्लान तैयार किया जा रहा है। वहीं अब गाजियाबाद में भी एक नई टाउनशिप बसाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) द्वारा मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहर प्रोत्साहन के तहत नए गाजियाबाद शहर का डीपीआर तैयार किया जाएगा। इस डीपीआर को मंजूरी मिलते ही शहर के विकास का कार्य शुरू किया जाएगा। नए शहर के विकास में प्रदेश की सरकार और अथॉरिटी दोनों की भागीदारी होगी। आइए आपको नए गाजियाबाद टाउनशिप के विकास और उसकी खासियतों के बारे में बताएं -
500 हेक्टेयर में बसेगा नया गाजियाबाद
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत नए गाजियाबाद को 500 हेक्टेयर में विकसित करने की योजना बनाई गई, जिसका प्रस्ताव आगे होने वाली बोर्ड मीटिंग में रखा जाएगा। बता दें कि मंडलायुक्त के अनुमोदन के बाद इसे आगे शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, ताकि आगे कार्य शुरू किया जा सके।
ये भी पढ़ें - New Agra City: आगरा के पास बसेगा एक नया शहर, 29 गांवों का होगा अधिग्रहण; जानें कितने हेक्टेयर में होगा विकसित
सुविधाओं से परिपूर्ण होगा नया गाजियाबाद
जानकारी के अनुसार, इस टाउनशिप में छोटे-छोटे बड़े आवासीय व व्यावसायिक भूखंड होंगे। इतना ही नहीं इस टाउनशिप को लोगों के लिए और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, रेस्टोरेंट, मॉल, ग्रीन एरिया, साइब सिटी और आईटी पार्क आदि का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए अलग भूखंड रखने की योजना बनाई जा रही है। टाउनशिप को सभी सुविधाओं के साथ आधुनिक रूप दिया जाएगा।
कहां बसेगा नया शहर
नए गाजियाबाद शहर को राजनगर एक्सटेंशन के आसपास बसाने के बारे में सोचा जा रहा है। लेकिन अभी इस पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं आया है। जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद अथॉरिटी द्वारा आरआरटीएस कॉरिडोर के आसपास बसाने की योजना बनाई जा रही है। अगर टाउनशिप आरआरटीएस कॉरिडोर में बसाई जाती है तो यहां से नमो भारत ट्रेन स्टेशन की दूरी मात्र 10 मिनट होगी। इससे लोगों को यात्रा करने में भी आसानी होगी। फिलहाल इन दोनों स्थानों पर जीडीए विचार कर रहा है।
ये भी पढ़ें - Noida News: नोएडा एयरपोर्ट तक पहुचाएंगी हाईटेक ट्रेनें, इन दो स्टेशनों को जोड़ने की तैयारी जोरों पर
50-50 की होगी भागीदारी
गाजियाबाद में नए शहर बसाने के लिए सरकार और अथॉरिटी दोनों की भागीदारी होगी। इसमें 50 प्रतिशत राशि उत्तर प्रदेश सरकार और 50 प्रतिशत का खर्च अथॉरिटी को खुद करना होगा। इसमें मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहर प्रोत्साहन योजना 2023-24 के तहत प्रदेश की सरकार नए शहर के लिए 50 प्रतिशत राशि देगी। 50-50 की भागीदारी के साथ नए गाजियाबाद शहर का विकास किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
खौफ के साए में हिल स्टेशन! माउंटआबू में बढ़ता जा रहा है जंगली जानवरों का आतंक
Samastipur News: कोर्ट में सिपाही से हाथ छुड़ा कर भागे 5 कैदी, देखती रह गई बिहार पुलिस
ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींचकर परिवार सहित उतर गया शख्स, पकड़ा गया तो खुशी-खुशी जुर्माना चुकाया; बतायी ये वजह
वाराणसी में कोरोना की दस्तक, BHU में मिले 3 संक्रमित, जूनियर डॉक्टर भी पॉजिटिव
Corona Virus in Noida: नोएडा में कोरोना के 4 नए मामले; स्वास्थ्य विभाग ने जारी की कोविड गाइडलाइन
Netflix Upcoming Series: 'मामला लीगल है' समेत ये सीरीज अपने अगले पार्ट से नेटफ्लिक्स पर मचाएंगी धमाल, देखें लिस्ट
मल्टीबैगर इस स्टॉक में दिख रही तेजी, BSE में लिस्टेड स्मॉल-कैप स्टॉक में 5% का उछाल
MSP: करोड़ों किसानों के लिए राहत की खबर, सरकार ने 14 खरीफ फसलों पर बढ़ाया MSP
RBSE Rajasthan 10th Matirc Result 2025: वेबसाइट हैंग? राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट SMS/ DigiLocker से ऐसे करें चेक
Lag Jaa Gale: जाह्नवी कपूर संग पहली दफा रोमांस करेंगे टाइगर श्रॉफ, करण जौहर ने बनाई जोड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited