Ghaziabad News: जल्द वैशाली में रेजिडेंशियल प्लॉट की योजना लाएगा GDA, पैसे तैयार रखें

दिल्ली के आनंद विहार बॉर्डर के पास गाजियाबाद के वैशाली इलाके में GDA यानी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जल्द ही एक रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम लाने की योजना बना रहा है। यहां पर छोटे रेजिडेंशियल प्लॉट की योजना जल्द लॉन्च होगी, आप रुपये तैयार रखें। अपने सपनों के घर के सपने को और न टालें -

Vaishali-Ghaziabad

वैशाली में आने वाली है प्लॉट योजना

दिल्ली-एनसीआर में अपने घर का सपना काफी लोग देखते हैं। लेकिन हर किसी का यह सपना सच नहीं हो पाता है। अब आपके पास अवसर होगा, जब आप जमीन खरीदकर अपने सपनों का घर बना पाएंगे। इसके लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) जल्द ही वैशाली इलाके में आवासीय भूखंड की योजना लाने जा रही है। आप अपने बैंक अकाउंट में रुपये तैयार रखें और जैसे ही GDA की यह रेजिडेंशियल प्लॉट की योजना आती है, उसके लिए तुरंत अप्लाई करें।

सेक्टर-3 में आएगी रेजिडेंशियल प्लॉट योजना

दरअसल GDA को सर्वे के दौरान वैशाली योजना में करीब 16000 वर्ग मीटर की खाली जमीन मिली है। इसमें से 5200 वर्ग मीटर जमीन तो अकेले सेक्टर-3 में ही मौजूद है। GDA इस जमीन पर छोटे रेजिडेंशियल प्लॉट की स्कीम लाने की योजना बना रहा है। इसके लिए इस भूमि का ले आउट तैयार कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - Online नौकरी के नाम ठगी, जालसाजों ने करीब 55 लाख रुपये हड़प लिए

ज्ञात हो कि GDA ने साल 1989 में दिल्ली और नोएडा के पास वैशाली योजना लॉन्च की थी। उस समय प्राधिकरण ने इस योजना को 1234 एकड़ जमीन पर लॉन्च किया था। वैशाली को उस समय कई सेक्टरों में काटा गया। इस योजना के तहत कई छोटे-बड़े आवासीय भूखंड की योजना निकाली गई। यहां पर बहुमंजिला सोसाइटी तैयार करने के साथ ही कई प्लॉट ग्रुप हाउसिंग के लिए अलॉट हुए। लाव 2000 के बाद यहां कई ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी बनाई गईं।

वैशाली में लोगों की भारी रुचि

दिल्ली बॉर्डर के करीब वैशाली योजना की तरफ लोगों का रुझान अच्छा रहा। यह गाजियाबाद के अन्य हिस्सों के मुकाबले दिल्ली के ज्यादा करीब है और नोएडा भी यहां पास में ही है। यहां पर प्लॉट और फ्लैट खरीदने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई। पिछले दिनों सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। इसी दौरान जीडीए अध्यक्ष अतुल वत्स ने इस योजना का ऑडिट कराने का फैसला लिया।

ये भी पढ़ें - जानें किसने और कब बनाया हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा

वैशाली में सर्वे कराया गया। इस सर्वे के दौरान GDA ने कई स्थानों पर करीब 16 हजार स्क्वायर मीटर जमीन खाली मिली। अब प्राधिकरण इस खाली जमीन के लिए ही आवासीय योजना लाने की प्लानिंग कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited