गाजियाबाद में घर खरीदने का मौका; पहले आओ, पहले पाओ के तहत होगी बिक्री, जानें डिटेल्स

GDA Flats: गाजियाबाद में घर खरीदने वालों के लिए अच्छा मौका है। जीडीए ने बताया कि गाजियाबाद में पांच योजनाओं के तहत 1700 से अधिक फ्लैट्स की बिक्री होगी। प्राधिकरण ने इसके लिए विस्तृत प्लान शेयर किया है कि कैसे फ्लैट खरीद सकते हैं। आइए इसके बारे में डिटेल्स जानते हैं

GDA Flats

सांकेतिक तस्वीर।

मुख्य बातें
  • 1700 से अधिक फ्लैट की होगी बिक्री।
  • पांच योजनाओं में उपलब्ध हैं फ्लैट्स।
  • स्वतंत्रता दिवस पर लाया गया स्कीम।

GDA Flats: गाजियाबाद में फ्लैट खरीदने वालों के लिए अच्छा मौका है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) इस बार स्वतंत्रता दिवस पर स्कीम लाने जा रहा है, जिसके तहत 1700 से अधिक फ्लैट्स की बिक्री होनी है। इसके लिए जीडीए ने तय किया है कि इसे पहले आओ, पहले पाओ स्कीम के तहत बेचा जाएगा। इसलिए, एनसीआर में फ्लैट खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए बढ़िया मौका है। जीडीए ने बताया कि इस स्कीम के तहत फ्लैट्स खरीदने वालों को जीडीए कार्यालय आना होगा।

1700 से अधिक फ्लैट की होगी बिक्री

बता दें कि जीडीए के पास पांच अलग-अलग योजनाओं में सैकड़ों फ्लैट्स खाली पड़े हैं। इनमें सभी साइज के फ्लाइट्स उपलब्ध हैं। यही कारण है कि जीडीए इसे बेचना चाह रहा है, जिस वजह से ऐसा स्कीम लाया जा रहा है। जीडीए अधिकारी ने बताया कि इन पांच योजनाओं में 1748 फ्लैट्स खाली पड़े हैं। इससे पहले सोमवार को बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें तय हुआ कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में इन फ्लैट्स की कीमत नहीं बढ़ाई जाएगी।

कहां-कितने फ्लैट्स खाली

संख्या
योजना
मधुबन बापूधाम योजना663कोयल एंक्लेव617इंद्रप्रस्थ योजना 389चंद्रशिला योजना28संजयपुरी योजना51

फ्लैट खरीदने वालों के पास अच्छा मौका

कीमत नहीं बढ़ाने के फैसले के बाद लोगों के पास बढ़िया मौका है कि वह वित्तीय वर्ष 2023-24 की कीमत पर ही फ्लैट्स खरीद सकेंगे। इसके अलावा तय हुआ कि ब्रिकी वाले फ्लैट पर कैलकुलेशन नहीं की जाएगी। साथ ही ब्याज नहीं लेने पर भी सहमति बनी है। बता दें कि जब बिक्री पर कैलकुलेशन की जाती है तब सेक्टर के सर्किल रेट के हिसाब से कीमत में वृद्धि होती है और अब तक ऐसा ही होता था, लेकिन बोर्ड की बैठक में इसे नहीं लेने पर सहमति बनी है।

जानें किस साइज के फ्लैट कितने के मिलेंगेयोजना

साइज
कीमत
मधुबन बापूधाम योजना
टू से लेकर थ्री बीएचके
50.58 लाख से लेकर 69.42 लाख रुपये तक
मिनी एमआईजी
9.30 लाख से लेकर 24.18 लाख रुपये तक
एलआईजी
10.80 लाख रुपये
चंद्रशिला योजना
टू बीएचके
43.14 लाख से लेकर 44.73 लाख तक
इंद्रप्रस्थ योजना
वन, टू और थ्री बीएचके
20 लाख से लेकर 28.10 लाख तक

जीडीए लेकर आया मौका

बता दें कि जीडीए के पास खाली पड़े इन फ्लैट्स की देखरेख पर लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं। इसलिए, जीडीए ने इसे बेचने पर सहमति दी है, क्योंकि इसकी देखरेख पर होने वाले खर्च की वजह से जीडीए पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। ऐसे में इन फ्लैट्स को बेचकर आर्थिक बोझ किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited