Ghaziabad: जीडीए अपने पहले आओ और पहले पाओ स्कीम को इस दिन करने जा रहा ऑनलाइन, होंगे ये फायदे

Ghaziabad: जीडीए ने अपनी ‘पहले आओ और पहले पाओ’ स्कीम को ऑनलाइन करने जा रहा है। इसके लिए एक नया सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया है। जिसकी अभी ट्रायल चल रहा है। इसे एक मार्च को पूरी तैयारी के साथ लॉन्च किया जाएगा। जिसके बाद लोग घर बैठे इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। लोगों को जीडीए दफ्तर के चक्‍कर नहीं लगाना पड़ेगा।

जीडीए ने डेवलप किया नया सॉफ्टवेयर

मुख्य बातें
  • जीडीए ने डेवलप किया नया सॉफ्टवेयर डेवलप
  • एक मार्च को पूरी तैयारी के साथ सॉफ्टवेयर होगा लॉन्च
  • लोगों को नहीं लगाना पड़ेगा जीडीए दफ्तर के चक्‍कर

Ghaziabad: गाजियाबाद के लोगों के लिए बड़ी खबर है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अपनी ‘पहले आओ और पहले पाओ’ स्कीम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। को ऑनलाइन करने जा रहा है। अब लोग जीडीए दफ्तर का बिना चक्‍कर लगाए घर बैठे ही जीडीए की संपत्ति को खरीद सकते हैं। जीडीए अब अपने इस स्‍कीम को ऑनलाइन करने जा रहा है। इसके लिए एक नया सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया है। जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने इस सॉफ्टवेयर की जानकारी देते हुए बताया कि, अभी इसका ट्रायल चल रहा है। इसे एक मार्च को पूरी तैयारी के साथ लॉन्च किया जाएगा। जिसके बाद लोग घर बैठे इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

संबंधित खबरें

जीडीए अधिकारियों के अनुसार, अभी तक ऑफलाइन के माध्यम से इस स्कीम के तहत भवनों की बिक्री हो रही थी। इस स्‍कीम में आवेदन करने के लिए लोगों को दफ्तर आना पड़ता था। इससे आम लोगों को कईं तरह की परेशानी होती थी, लेकिन एक मार्च से आम लोगों को जीडीए की संपत्ति खरीदने के लिए दफ्तार आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जीडीए की वेबसाइट पर जाकर संपत्ति को आसानी से खरीद जा सकेगा। संपत्ति खरीदने के बाद जीडीए की तरफ से उसे आवंटन पत्र जारी कर दिया जाएगा। जीडीए अधिकारियों के अनुसार, ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद लोगों को जीडीए का कोई बाबू जानबूझकर परेशान नहीं कर सकेगा। साथ ही इस स्‍कीम में ग्रोथ की संभावना भी बढ़ जाएगी।

संबंधित खबरें

ऐसे काम करेगा यह सॉफ्टवेयरअपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर को एक से 31 मार्च से शुरू किया जाएगा। जिसके बाद 1 अप्रैल से संपत्तियों के रेट को फ्रीज कर फिर से इसे चालू किया जाएगा। अपर सचिव के अनुसार, जीडीए की वेबसाइट पर इस नए सॉफ्टवेयर का लिंक दिया जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही सभी बिक्री संपत्तियां दिखने लगेंगी। खरीददार जिस भी एरिया की संपत्ति पर क्लिक करेगा उसका थ्री डी फोटोग्राफ और विडियो भी वहां दिखने लगेगा। यहां पर लोग मांगी गइ्र जानकारी देने के साथ पैसे का भुगतान भी कर सकेंगे। पैसे का भुगतान करते ही वह संपत्ति सिस्टम से हट जाएगी। इसके बाद बाकी बची औपचारिकता को पूरा करने के लिए आवेदक को एक बार जीडीए ऑफिस आना होगा। इसके बाद अधिकतम एक सप्ताह में आवेदक को इसका आवंटन पत्र सौंप दिया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed