Ghaziabad: गाजियाबाद से 112 पर कॉल करने पर अब दिल्ली पुलिस को नहीं लगेगा फोन, पुलिस ने जारी किए नए नंबर
Ghaziabad: गाजियाबाद में पुलिस कंट्रोल रूम में 112 पर कॉल करने दिल्ली पुलिस को कॉल जाने की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने सभी क्षेत्रों के लिए नए लैंडलाइन और मोबाइल नंबर जारी किए हैं। आम लोग पुलिस मदद के लिए अब इन नए नंबरों पर कॉल कर पुलिस मदद पा सकते हैं।
यूपी पुलिस डॉयल 112
मुख्य बातें
- गाजियाबाद से 112 पर कॉल करने पर दिल्ली पुलिस को लगता था कॉल
- गाजियाबाद पुलिस ने सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को दिया तकनीक सुधार का निर्देश
- ग्रामीण जोन, नगर जोन और ट्रांस हिंडन जोन के कंट्रोल रूम के नए नंबर हुए जारी
Ghaziabad : गाजियाबाद के लोगों को अब पुलिस कंट्रोल रूम में 112 पर कॉल करने होने वाली अजीबो-गरीब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस समस्या से निपटने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने नया लैंडलाइन और मोबाइल नंबर जारी किए हैं। बता दें कि गाजियाबाद में राजधानी दिल्ली से सटे इलाकों के लोग जब पुलिस मदद या शिकायत के लिए 112 पर फोन करते थे तो यह कॉल दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में रिसीव होता था। इस समस्या का पता चलने के बाद आपातकालीन स्थिति में लोगों को पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के लिए पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र के निर्देश पर नए नंबर जारी हुए हैं। इसके लिए ग्रामीण जोन, नगर जोन और ट्रांस हिंडन जोन में कंट्रोल रूम की स्थापना कर इन लैंडलाइन और मोबाइल नंबर को अटैच किया गया है। अब लोग पुलिस मदद के लिए 112 के अलावा इन नंबरों पर भी कॉल कर सकते हैं।
बता दें कि गाजियाबाद में 112 नंबर पर कॉल करने पर दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल जानें के अलावा कॉल ड्रॉप हो जाने और फोन व्यस्त रहने की समस्या काफी समय से थी। इसमें सुधार होने की जगह यह बढ़ती जा रही थी। इस मुद्दे को हाल ही में स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों के सामने उठाया था। जिसक बाद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी ने पुलिस लाइन में सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ऐसी कॉल का ब्योरा उपलब्ध कराया था, जो दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में जा रही थी। इसके साथ ही पुलिस ने इन कंपनियों को इस तकनीकी समस्या का समाधान कराने को कहा है।
तीन-तीन नए हेल्पलाइन नंबर जारीअतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह बहुत बड़ी समस्या है, इससे आपातकालीन समय में लोग पुलिस से मदद नहीं मांग पा रहे हैं। जब तक इस समस्या का पूरी तरह समाधान नहीं हो जाता, तब तक गाजियाबाद नगर जोन, ग्रामीण जोन और ट्रांस हिंडन जोन के लिए अगल से तीन-तीन नए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इनके अलावा ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम के लिए भी नए नंबर जारी किए गए हैं। अगर लोग 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं, तो इन नए नंबरों पर कॉक कर सकते हैं।
नए लैंडलाइन और मोबाइल नंबरग्रामीण कंट्रोल रूम नंबर - 0120-2764999 - 8929436700, 7011851907
नगर कंट्रोल रूम नंबर - 120-2989100 - 9643208942, 7011851051
ट्रांस हिंडन कंट्रोल रूम - 120-2990100 - 9643204440, 7011851160
ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर - 0120-2986100 – 9643322904
आरओआईपी केंद्र नंबर - 0120-2764038, 0120-2764103, 0120-2767345 व 9643322916, 7311152181
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited