बीच सड़क म्‍यूजिक और डांस के साथ चल रहा था बर्थडे सेलिब्रेशन, पुलिस बोली- चलो थाने में काटते हैं केक

Ghaziabad Police: सड़क को जाम कर बर्थडे मनाने वाले युवाओं पर गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दिल्‍ली से गाजियाबाद बर्थडे मनाने आए 21 युवा वसुंधरा सेक्टर 13 में एलिवेटेड रोड पर जन्मदिन मना रहे थे। इसी दौरान वहां पर पुलिस पहुंच गई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों से 8 गाड़ियां भी जब्‍त की गई है।

गाजियाबाद में बीच सड़क बर्थडे मनाना पड़ा भारी

मुख्य बातें
  • वसुंधरा सेक्टर 13 में एलिवेटेड रोड पर युवा मना रहे थे बर्थडे
  • पुलिस ने केक काटने से पहले सभी आरोपियों को घेराबंदी कर दबोचा
  • पुलिस ने मौके से 21 युवाओं को गिरफ्तार करने के साथ जब्‍त की 8 गाड़ियां

Ghaziabad Police: गाजियाबाद में युवाओं के बीच सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन करने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। इस माह अब तक पुलिस इस तरह के चार मामलों में एफआईआर दर्ज कर करीब दो दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन इसके बाद भी युवा अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक बर्थडे सेलिब्रेशन बीती रात वसुंधरा सेक्टर 13 में एलिवेटेड रोड पर किया जा रहा था। करीब आठ गाड़ियों में आए 21 युवा सड़क जाम कर तेज अवाज में म्‍यूजिक बजा डांस कर उत्‍पात मचा रहे थे। इसी दौरान गश्‍त पर निकली इंदिरापुरम पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई और केक काटने से पहले सभी को दबोच लिया गया।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार उन्‍हें सूचना मिली थी कि एलिवेटेड रोड पर कुछ युवक जाम कर उत्‍पात मचा रहे हैं। जिसके बाद यूपी गेट और राजनगर एक्सटेंशन दोनों ओर से रोड को ब्‍लॉक कर घेराबंदी की गई। पुलिस जब वहां पहुंची तो आरोपित युवक गाड़ी में तेज आवाज में म्‍यूजिक बजाकर रोड पर डांस कर रहे थे। केक गाड़ी के बोनट पर रखा हुआ था और आरोपित केक काटने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस सभी आरोपियों के साथ केक भी थाने ले आई। पुलिस ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से आठ गाड़ियां भी जब्‍त की है।

संबंधित खबरें

दिल्‍ली से यहां आए थे बर्थडे मनाने के लिए

संबंधित खबरें
End Of Feed