Ghaziabad: गाजियाबाद की बंजर जमीन बन गई मिनी आइलैंड, मिलता है वोटिंग से लेकर फिसिंग तक का मजा

Ghaziabad: गाजियाबाद का मसूरी क्षेत्र अपनी प्राकृति छठ के कारण नेचर लवर्स के बीच लगातार लोकप्रिय हो रहा है। इस जगह की शांति शहर की भागदौड़ और नीरस भरी जीवन को नई तरंग देती है। यहां पर घूमने के लिए वैसे तो कई खास जगह हैं, लेकिन यहां बना एक मिनी आईलैंड दिल्‍ली-एनसीआर के पर्यटकों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय है।

Ghaziabad Tourist Places

गाजियाबाद में स्थित मिनी आईलैंड

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • एक इंजीनियर ने 50 एकड़ के बंदर जमीन पर बनाया झील
  • तीन साल में खुद के पैसे से विकसित किया यह झील और आईलैंड
  • मिनी आईलैंड दिल्‍ली-एनसीआर के पर्यटकों के बीच लोकप्रिय

Ghaziabad: जब हम आईलैंड के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग में भारत के तटीय शहर घूमने लगते हैं। दिल्‍ली-एनसीआर की ऊंची ऊंची इमारतों के बीच आईलैंड की कल्‍पना करना ही मुश्किल है, लेकिन यहां भी एक आईलैंड है। जिसे मिनी आईलैंड के नाम से भी बुलाया जाता है। हम बात कर रहे हैं गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र का। शहर से सटा यह क्षेत्र पहले गांव हुआ करता था, लेकिन विकास के दौड़ में शामिल होने के बाद यह भी शहर का हिस्‍सा बन गया है, लेकिन यहां की प्राकृति खूबसूरती आज भी बरकरार है। यही कारण है कि यह क्षेत्र पिकनिक मनाने वाले लोगों के लिए बेस्‍ट स्‍पॉट बन गया है।

नहरों से घिरा यह जगह अपनी प्राकृति छठ के कारण नेचर लवर्स के बीच खास स्‍थान बना चुका है। इस जगह की शांति शहर की भागदौड़ और नीरस भरी जीवन को नई तरंग देती है। यहां पर घूमने और पिकनिक मनाने के लिए वैसे तो कई खास जगहे हैं, लेकिन यहां बना एक मिनी आईलैंड दिल्‍ली-एनसीआर के पर्यटकों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय है। पर्यावरण से प्यार करने वाले एक इंजीनियर ने यहां पर 50 एकड़ बंजर जमीन को मिनी आईलैंड बनाकर इसे टूरिस्‍ट प्‍लेस के तौर पर विकसित कर दिया है।

3 साल में बनकर तैयार हुआ यह आईलैंड

इस बंजर जमीन को गाजियाबाद के इंजीनियर रजनीश कुमार ने मिनी झील के तौर पर विकसित किया है। रजनीश बताते हैं कि यहां पर जगह-जगह मौजूद तालाब सूख रहे थे और सरकार व प्रशासन भी इनकी देखरेख के लिए आगे नहीं आ रहा था। इसलिए मसूरी में इस बेकार पड़ी 50 एकड़ जमीन को सरकार से लीज पर लेकर इसे 3 साल में अपने पैसे से एक झील विकसित किया। इस झील में रजनीश पहले मछली पालन करते थे, लेकिन प्रशासन से परमिशन लेकर इस झील के बीच एक मिनी आईलैंड बनवाकर इसे टूरिस्‍ट प्‍लेस के तौर पर विकसित कर दिया। अब यहां पर आने वाले लोग वोटिंग से लेकर फिसिंग तक की मजा ले सकते हैं। आईलैंड पर ही पार्टी-फंक्शन करने के लिए भी व्‍यवस्‍था की गई। दिन में यहां पर पर्यटाकों की भीड़ लगी रहती है, लोग यहां पर अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited