Ghaziabad: गाजियाबाद की बंजर जमीन बन गई मिनी आइलैंड, मिलता है वोटिंग से लेकर फिसिंग तक का मजा

Ghaziabad: गाजियाबाद का मसूरी क्षेत्र अपनी प्राकृति छठ के कारण नेचर लवर्स के बीच लगातार लोकप्रिय हो रहा है। इस जगह की शांति शहर की भागदौड़ और नीरस भरी जीवन को नई तरंग देती है। यहां पर घूमने के लिए वैसे तो कई खास जगह हैं, लेकिन यहां बना एक मिनी आईलैंड दिल्‍ली-एनसीआर के पर्यटकों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय है।

गाजियाबाद में स्थित मिनी आईलैंड

मुख्य बातें
  • एक इंजीनियर ने 50 एकड़ के बंदर जमीन पर बनाया झील
  • तीन साल में खुद के पैसे से विकसित किया यह झील और आईलैंड
  • मिनी आईलैंड दिल्‍ली-एनसीआर के पर्यटकों के बीच लोकप्रिय


Ghaziabad: जब हम आईलैंड के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग में भारत के तटीय शहर घूमने लगते हैं। दिल्‍ली-एनसीआर की ऊंची ऊंची इमारतों के बीच आईलैंड की कल्‍पना करना ही मुश्किल है, लेकिन यहां भी एक आईलैंड है। जिसे मिनी आईलैंड के नाम से भी बुलाया जाता है। हम बात कर रहे हैं गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र का। शहर से सटा यह क्षेत्र पहले गांव हुआ करता था, लेकिन विकास के दौड़ में शामिल होने के बाद यह भी शहर का हिस्‍सा बन गया है, लेकिन यहां की प्राकृति खूबसूरती आज भी बरकरार है। यही कारण है कि यह क्षेत्र पिकनिक मनाने वाले लोगों के लिए बेस्‍ट स्‍पॉट बन गया है।

नहरों से घिरा यह जगह अपनी प्राकृति छठ के कारण नेचर लवर्स के बीच खास स्‍थान बना चुका है। इस जगह की शांति शहर की भागदौड़ और नीरस भरी जीवन को नई तरंग देती है। यहां पर घूमने और पिकनिक मनाने के लिए वैसे तो कई खास जगहे हैं, लेकिन यहां बना एक मिनी आईलैंड दिल्‍ली-एनसीआर के पर्यटकों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय है। पर्यावरण से प्यार करने वाले एक इंजीनियर ने यहां पर 50 एकड़ बंजर जमीन को मिनी आईलैंड बनाकर इसे टूरिस्‍ट प्‍लेस के तौर पर विकसित कर दिया है।

3 साल में बनकर तैयार हुआ यह आईलैंड

End Of Feed