Ghaziabad News: गाजियाबाद में 58 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल बंद, शहर में लगा भारी जाम

नगर-निगम ने चौराहों पर लगे 58 ट्रैफिक सिग्नल को रविवार की सुबह बंद कर दिए। गाजियाबाद में इस तरह अचानक सिग्नल बंद होने से यातायात व्यवस्था तितर-बितर हो गई। सड़कों पर गाड़ियां आड़े-तिरछे फंस कर रह गईं। इस कारण रविवार को लोग दिनभर लंबे जाम में फंसे रहे।

गाजियाबाद में 58 चौराहों पर सिग्नल बंद

Ghaziabad News: गाजियाबाद नगर-निगम ने चौराहों पर लगे 58 ट्रैफिक सिग्नल को रविवार की सुबह बंद कर दिए। इस तरह अचानक सिग्नल बंद होने से यातायात व्यवस्था तितर-बितर हो गई। सड़कों पर गाड़ियां आड़े-तिरछे फंस कर रह गईं। इस कारण रविवार को लोग दिनभर लंबे जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक पुलिस की कोशिशों के बाद भी सुबह से लेकर शाम तक सड़कों पर गाड़िया रेंगती रहीं।

साल 2017 में नगर निगम ने शिव शक्ति ड्रीम होम्स के साथ बिल्ड ऑपरेट ट्रांसफर ( बीओटी ) के तहत 58 चौराहे पर ट्रैफिक सिग्ननल लगाने और देखरेख का करारा किया था। इसके बदले में इस कंपनी को अगल-अलग जगहों पर यूनिपोल पर ऐड लगाने का काम मिला था।

कॉन्ट्रैक्ट नहीं हुआ रिन्यू

लेकिन नगर-निगम ने 6 साल बाद कंपनी के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं किया, जिसके बाद मामला कोर्ट में चला। नगर-निगम ने कॉन्ट्रै्क्ट खत्म होने पर शनिवार की रात कंपनी के 58 युनिपोल काट लिए।

End Of Feed