Ghaziabad: रैपिड ट्रेन प्रोजेक्ट के साथ गाजियाबाद में विकास की बहार, जिले को मिला 89 हजार करोड़ निवेश का प्रस्ताव

Ghaziabad News: गाजियाबाद प्रशासन 25 जनवरी को गाजियाबाद इंवेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जिले को अब तक 89 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का प्रस्ताव मिल चुका है। यह प्रशासन के लक्ष्‍य से बहुत अधिक है। समिट में कई अन्‍य बड़े प्रोजेक्‍ट की घोषणा की जाएगी।

समिट की घोषणा करते गाजियाबाद जिलाधिकारी व अन्‍य अधिकारी

मुख्य बातें
  • गाजियाबाद में 25 जनवरी को इंवेस्टर्स समिट का आयोजन
  • रैपिड रेल ने दिया गाजियाबाद के विकास को तेज रफ्तार
  • शासन ने रखा था जिले में 8 हजार करोड़ निवेश का लक्ष्‍य


Ghaziabad News: गाजियाबाद की किस्‍मत रैपिड रेल पूरी तरह से बदल दिया है। यह रेल जिस तरह से ट्रैक पर रफ्तार पकड़ रही है, उसी तरह गाजियाबाद में निवेश भी रफ्तार पकड़ रहा है। गाजियाबाद प्रशासन भी रैपिड रेल को रोल मॉडल बनाकर निवेशकों को लुभाने में जुटा है। गाजियाबाद प्रशासन ने दावा किया है कि जिले को अब तक 89 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का प्रस्ताव मिल चुका है। जबकि राज्‍य सरकार की तरफ से गाजियाबाद प्रशासन को आठ हजार करोड़ का लक्ष्‍य रखा गया है। इस हिसाब से निवेश के ये प्रस्‍ताव प्रशासन की उम्‍मीद से भी कई गुना अधिक हैं।

संबंधित खबरें

बता दें कि रैपिड रेल प्रोजेक्‍ट अपने तय समय पर चल रहा है। इस साल मार्च से रैपिड ट्रेन साहिबाबाद और दुहाई के बीच दौड़ने लगेगा। यही वजह है कि इस समय गाजियाबाद प्रशासन जिले में निवेशकों को आकर्षित करने में जुटा है। इस संबंध में जिला प्रशासन कौशांबी में 25 जनवरी को गाजियाबाद इंवेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रहा है। इस बैठक में एनसीआरटीसी के अधिकारियों को भी अपने कार्य अनुभव की जानकारी देने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस समिट की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन की तरफ से जिले में आठ हजार करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य रखा गया था, जबकि अब तक हमें 89 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का प्रस्ताव मिल चुका है। इस समिट में इन सभी निवेशों पर चर्चा की जाएगी।

संबंधित खबरें

कॉरिडोर के डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र में होगा मिश्रित विकास जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में निवेश के लिए रैपिड ट्रेन कॉरिडोर के आसपास के डेढ़ किलोमीटर दायरे को चुना गया है। इस कॉरिडोर के साथ-साथ मिश्रित लैंडयूज डेवलप किया जाएगा। यहां पर औद्योगिक और आवासीय गतिविधि एक साथ चलेंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद में निवेश के रफ्तार की मुख्य वजह रैपिड ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से कार्य होना, एनएच-नौ और डीएमई बनने से दूसरे प्रमुख शहरों के साथ बेहतर हुई कनेक्टिविटी है। उन्‍होंने कहा कि 25 जनवरी को होने वाले समिट में कई बड़े प्रोजेक्‍ट की घोषणा हो सकता है। इससे आने वाले दिनों में जिले के लोगों को बहुत फायदा होने वाला है। यह शहर अब डेवलप होने के रास्‍ते पर चल रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed