Ghaziabad News: बस अड्डों को एयरपोर्ट की तरह डेवलप करने का इंतजार खत्म, 484 करोड़ जारी, जानें अपडेट
Ghaziabad News: गाजियाबाद, कौशांबी और साहिबाबाद बस अड्डों को एयरपोर्ट की तरफ डेवलप करने के लिए यूपी सरकार ने 484 करोड़ का बजट जारी कर दिया है। इनका टेंडर जारी होने के बाद 24 महीने के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यहां पर यात्रियों को बैंक, एटीएम, पोस्ट ऑफिस और वातानुकूलित प्रतीक्षालय सुविधाएं भी मिलेंगी।
गाजियाबाद के बस अड्डे होंगे डेवलप
- राज्य सरकार ने तीनों बस अड्डों के लिए जारी किया 484 करोड़ रुपये
- कौशांबी बस अड्डे के विकास पर सबसे ज्यादा 261 करोड़ रुपये होंगे खर्च
- इन बस अड्डों पर बनेगा मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि इन तीनों बस अड्डों के लिए शासन की तरफ से 484 करोड़ रुपये का बजट जारी हुआ है। इन बस अड्डों पर पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल भी बनाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, जारी हुए बजट में से 261 करोड़ रुपये कौशांबी बस अड्डे, 161 करोड़ साहिबाबाद और 62 करोड़ रुपये गाजियाबाद बस अड्डे पर खर्च किए जाएंगे। इन बस अड्डों का निर्माण करने के साथ 35 वर्षों तक इनके रख-रखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी भी संबंधित कंपनी की होगी। अधिकारियों के अनुसार 30 जनवरी तक टेंडर मांगे जा सकते हैं।
इन बस अड्डों पर यात्रियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएंअधिकारियों के अनुसार, इन बस अड्डे पर यात्रियों के लिए वेटिंग शेड, कैंटीन फूड प्लाजा, आधुनिक टॉयलेट, शॉपिंग सेंटर बनाए जाएंगे। इसके अलावा इमरजेंसी मेडिकल को ध्यान में रखकर इन जगहों पर मेडिकल स्टोर और मेडिकल इमरजेंसी की सुविधा भी दी जाएगी। इन बस अड्डों पर एयरपोर्ट की तरह यात्रियों को बिजनेस सेंटर, एसी वेटिंग हॉल, क्लॉक रूम व डोरमेटरी (एसी व सामान्य) की सुविधा भी मिलेगी, हालांकि इसके लिए टोकन शुल्क देना होगा।
कौशांबी बस अड्डा सबसे बड़ापरिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने बताया कि, कौशांबी बस अड्डा अभी सबसे बड़ा बस अड्डा है। यह 24281 वर्गमीटर में बना है और यहां से एक दिन में 750 बसों का विभिन्न जिलों व राज्यों में आवागमन होता है। यहां से रोजाना करीब 40 हजार यात्री सफर करते हैं। इसलिए इस बस अड्डे के विकास के लिए ज्यादा बजट जारी किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited