Ghaziabad News: जाम का झाम खत्म करने के लिए गाजियाबाद कमिश्नरेट का बड़ा प्लान, इन चौराहों पर होगी ये व्यवस्था

गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने 70 से अधिक नए तिराहों-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का फैसला लिया है। पहले चरण में 36 जगह चिह्नित करने के बाद पुलिस ने नगर निगम से पत्राचार किया है।

Ghaziabad Traffic Signal

गाजियाबाद ट्रैफिक सिग्नल

गाजियाबाद: शहर के लोगों को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए गाजियाबाद कमिश्नरेट ने बड़ा प्लान तैयार किया है। अब शहर के 70 से ज्यादा चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। फिलहाल, यहां 52 स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल और ब्लिंकर्स के जरिये यातायात कंट्रोल किया जा रहा है। मौजूदा वक्त में इनकी देखरेख नगर निगम के हिस्से है। जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में 36 जगह चिह्नित करने के बाद पुलिस ने नगर निगम से पत्राचार किया है।

ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

गाजियाबाद कमिश्नरेट में वर्तमान में 52 स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल ब्लिंकर्स हैं। इन्हीं के जरिये यातायात प्रबंधन किया जा रहा है। हिंदुस्तान की खबर के अनुसार, बीते दिनों अधिकारियों ने जाम पॉइंट बनने वाले स्थानों की समीक्षा कराई थी। लिहाजा, कई स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की जरूरत महसूस हुई। समीक्षा के बाद 70 से अधिक नए तिराहों-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का फैसला लिया गया। इसके बाद कमिश्नरेट के अधिकारियों ने नए चौराहे-तिराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिग्नल लगने से ट्रैफिककर्मी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर सकेंगे।

यहां लगेंगे सिग्नल

जिन चौराहों और तिराहों में सिग्नल लगने हैं, उनमें मुख्य रूप से घंटाघर चौराहा, लालकुआं से जीटी रोड पर आर्य फार्म हाउस चौराहा, विवेकानंद फ्लाईओवर से पहले महाराणा प्रताप चौक शामिल हैं। इसके अलावा राजेंद्र नगर स्थित बीकानेर गोल चक्कर, मोहननगर-सीमापुरी मार्ग पर आराधना कट, संजयनगर स्थित यशोदा अस्पताल कट, ईडीएम मॉल जाने वाले मार्ग पर पेटल्स वर्ल्ड स्कूल टी-प्वाइंट, इंदिरापुरम ज्ञानखंड-तीन स्थित सेंट थॉमस स्कूल के सामने टी-प्वाइंट, वसुंधरा चौराहा इंदिरापुरम, रेल विहार कट इंदिरापुरम आदि पर सिग्नल लगाकर हादसों को कम करने की कोशिश की जाएगी।

इसके अलावा इंपीरियल गार्डन वैंक्वेट हॉल डासना, राजनगर एक्सटेंशन में फॉर्च्यून कट, फॉर्च्यून कट से दाहिने तरफ एवीएस सिटी स्क्वॉयर चौराहा, डीडीपीएस गोविंदपुरम तिराहा, एबीईएस शाहबेरी रोड पैरामाउंट सिंफनी, गोविंदपुरम बस स्टैंड ई-ब्लॉक, देहली मारथोमा स्कूल के सामने तिराहा, एनडीआरएफ रोड स्थित राणा चौक, सीबीआई अकादमी कट, अजनारा से दाहिने रोड पर ओमेगा ग्रीन वैंक्वेट लॉन के सामने वाला चौराहा, मेरठ रोड स्थित नंदग्राम तिराहा, आर्य नगर स्थित संजय गीता चौक, घूकना तिराहा, डीपीएस तिराहा, मोहनगर स्थित नरेंद्र मोहन अस्पताल, राहुल स्वीट के पास राजेंद्र नगर चौक, फव्वारा/शांति चौक आदि पर भी सिग्नल लगाए जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited