Ghaziabad News: जाम का झाम खत्म करने के लिए गाजियाबाद कमिश्नरेट का बड़ा प्लान, इन चौराहों पर होगी ये व्यवस्था

गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने 70 से अधिक नए तिराहों-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का फैसला लिया है। पहले चरण में 36 जगह चिह्नित करने के बाद पुलिस ने नगर निगम से पत्राचार किया है।

गाजियाबाद ट्रैफिक सिग्नल

गाजियाबाद: शहर के लोगों को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए गाजियाबाद कमिश्नरेट ने बड़ा प्लान तैयार किया है। अब शहर के 70 से ज्यादा चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। फिलहाल, यहां 52 स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल और ब्लिंकर्स के जरिये यातायात कंट्रोल किया जा रहा है। मौजूदा वक्त में इनकी देखरेख नगर निगम के हिस्से है। जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में 36 जगह चिह्नित करने के बाद पुलिस ने नगर निगम से पत्राचार किया है।

संबंधित खबरें

ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

संबंधित खबरें

गाजियाबाद कमिश्नरेट में वर्तमान में 52 स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल ब्लिंकर्स हैं। इन्हीं के जरिये यातायात प्रबंधन किया जा रहा है। हिंदुस्तान की खबर के अनुसार, बीते दिनों अधिकारियों ने जाम पॉइंट बनने वाले स्थानों की समीक्षा कराई थी। लिहाजा, कई स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की जरूरत महसूस हुई। समीक्षा के बाद 70 से अधिक नए तिराहों-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का फैसला लिया गया। इसके बाद कमिश्नरेट के अधिकारियों ने नए चौराहे-तिराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिग्नल लगने से ट्रैफिककर्मी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर सकेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed