Ghaziabad: फेसबुक पर फ्रॉड के चक्कर में फंसे दंपत्ति, निवेश के लालच में गंवाए तीन करोड़ रुपये

Ghaziabad: आजकल धोखाधड़ी के कई मामला सामने आ रहे हैं। लोग साइबर फ्रॉड के चक्कर में फंसकर अपने पैसे गंवा रहे हैं। इसी से जुड़ा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम से सामने आया है, जहां एक दंपत्ति ने निवेश के लालच में फंसकर अपने तीन करोड़ रुपये गंवा दिए।

सांकेतिक फोटो।

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक दंपत्ति ने साइबर फ्रॉड का शिकार होकर तीन करोड़ रुपये गंवा दिए। पीड़िता को निवेश का लालच दिया गया था, जिसमें वह फंस गई। पीड़िता नबनिता मिश्रा ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उन्हें और उनके पति को फेसबुक विज्ञापन के जरिए फर्जी निवेश अवसर का लालच दिया गया। लालच में फंसकर उन्होंने अपने पैसे गंवा दिए।

तीन करोड़ रुपये गंवाए

शिकायत के अनुसार, नबनिता मिश्रा और उनके पति मृणाल मिश्रा ने इस साल जुलाई और अगस्त के बीच विभिन्न बैंक खातों में 3.1 करोड़ की राशि के 22 लेन-देन किए। स्कैम की शुरुआत फेसबुक विज्ञापन से हुई। विज्ञापन से जुड़ने के बाद, उन्हें एक निवेश प्लेटफॉर्म द्वारा कथित रूप से चलाए जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। इसके बाद उन्हें उच्च रिटर्न का लालच दिया गया।

लालच देकर फंसाया

दंपत्ति ने दावा किया कि उन्होंने शुरुआत में निवेश से जुड़े सलाह के लिए 2,000 का मासिक सब्सक्रिप्शन दिया था। बाद में, उन्हें कंपनी द्वारा दिए गए विवरणों के आधार पर शेयरों और आईपीओ के लिए कई लेन-देन करने के लिए राजी किया गया। दंपत्ति को सेबी पंजीकरण का प्रामाणिक विवरण भी दिखाया गया, जिससे इसकी विश्वसनीयता और बढ़ गई।
End Of Feed