covid update Ghaziabad: गाजियाबाद में कोरोना के सख्त नियम लागू, घर से निकलने से पहले देखें गाइडलाइन
Faridabad Covid New Guidelines & Rules in Hindi: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गाजियाबाद प्रशासन एक बार फिर से अलर्ट मोड पर आ गया है। जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों, स्कूल, कॉलेज, बाजार, धार्मिक स्थल और सार्वजनिक परिवहन में फेस मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी सभी जगह अनिवार्य कर दिया है।
गाजियाबाद में कोरोना रोकने की तैयारी शुरू
मुख्य बातें
- सरकारी व प्राइवेट दफ्तरों में मास्क हुआ अनिवार्य
- बाजार, धार्मिक स्थल और सार्वजनिक परिवहन में मास्क अनिवार्य
- हेल्प डेस्क हुए एक्टिव, क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी पर भी खतरा
covid update Ghaziabad: कोरोना संक्रमण एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। इससे निपटने के लिए प्रशासन स्तर पर तैयारी भी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से गाइडलाइंस जारी होने के बाद गाजियाबाद के सभी सरकारी व प्राइवेट दफ्तरों, स्कूल, कॉलेज, बाजार, धार्मिक स्थल और सार्वजनिक परिवहन में फेस मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही सभी जगह अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अनिवार्य कर दिया गया है। गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग से निर्देश मिलने के बाद शहर के सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने भी कोविड प्रोटोकॉल के नियमों पर सख्ती शुरू कर दी है।संबंधित खबरें
गाजियाबाद के अस्पताल में बिना मास्क के एंट्री पर रोक लगा दी गई है। साथ ही घरों में काम करने वाली मेड को भी मास्क लगाकर काम पर जाने और जल्द से जल्द सभी को बूस्टर डोज लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने हुए लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में गाजियाबाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक कर हालात की समीक्षा की। जिसके बाद कलेक्ट्रेट, नगर निगम मेन ऑफिस और जोनल ऑफिस में एंट्री पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया।संबंधित खबरें
क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी की अनुमति जरूरीकोरोना पर प्रशासन द्वारा बरती जा रही सख्ती का असर अब क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी में भी देखने को मिलेगा। गाजियाबाद में क्रिसमस और न्यू ईयर का बड़ा प्रोग्राम करने से पहले डीएम की अनुमति लेना जरूरी होगा। इस आदेश की वजह से कई जगहों पर क्रिसमस पर होने वाले प्रोग्राम को कैंसिल कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अब सरकारी व प्राइवेट ऑफिस के अलावा शेल्टर होम में आने वालों के लिए सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी होगी। हालांकि अभी इससे किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट के एंट्री पॉइंट पर बने कोरोना हेल्प डेस्क को दोबारा से एक्टिव कर दिया। इसी तरह नगर निगम ऑफिस के हेल्प डेस्क को भी फिर से एक्टिव कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर होने वाली पार्टी से कोरोना फैलने का खतरा है, इसलिए पहले से ही सभी जरूरी तैयारी की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Times Now Digital author
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from loc...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited