Ghaziabad News: वाहन चोरी के एक गैंग के 4 लोग अरेस्ट, लग्जरी गाड़ियां चुराकर सस्ते दामों में बेचता था गैंग

Ghaziabad News: गाजियाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है, ये लोग महंगी और लग्जरी गाड़ियों को चुराकर इनके ग्राहकों को सस्ते दामों में बेचते थे।

accused arrested

वाहन चोरी गैंग के 4 लोग अरेस्ट (सांकेतिक फोटो)

Ghaziabad News: गाजियाबाद में वाहन चोरों की एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है, जो अलग-अलग राज्यों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। इस गैंग के लोग लग्जरी गाड़ियों को चुराकर उन्हें सस्ते दामों में बेचा करते थे। ये लोग चोरी करने में इतने माहिर थे कि किसी भी गाड़ी को आसानी से मिनटों में चुरा लिया करते थे। इनके पास हर गाड़ी का सॉफ्टवेयर रहता था, जिससे गाड़ियों को चुराने में इन्हें ज्यादा समय नहीं लगता था। इस गैंग के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बाकी के दो लोगों की तलाश की जा रही है।

ऑन डिमांड चुराते थे गाड़ियां

गाजियाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह से लग्जरी गाड़ियां बरामद की है। ये गैंग ऑन डिमांड गाड़ियों को चुराकर सस्ते दामों में बेचते थे। दरअसल लोग इनके पास महंगी और लग्जरी गाड़ियों की डिमांड लेकर आते थे, जिसके बाद ये गिरोह उन गाड़ियों की तलाश करके उन्हें चोरी कर लेता था। जिसके बाद इसे जनपद या अन्य प्रदेशों में कम दामों बेचा करते थे। चोरी की घटना को आसानी से अंजाम देने के लिए इनके पास हर गाड़ी का सॉफ्टेवयर होता था, जिसकी मदद से ये लोग 20 मिनट में ही गाड़ी को चुराकर वहां से हटा देते थे। इन गाड़ियों के ग्राहक आने के बाद ये लोग चुराई हुई गाड़ी को सस्ते दामों में बेच देते थे।

गिरोह के दो लोगों की तलाश जारी

पुलिस ने इस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके दो मुख्य सरगना अभी भी फरार है, जिनकी तलाश के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही अन्य दो की भी गिरफ्तारी हो जाएगी। इन आरोपियों के ऊपर पहले से कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस को चोरी की एक गाड़ी मिल गई है, जिसे दिल्ली से चुराया गया था। चोरी की अन्य गाड़ियों की तलाश जारी है, इसके लिए आसपास के जनपदों और जिलों में संपर्क किया जा रहा है, जल्द ही इन गाड़ियों को बरामद कर लिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited