Ghaziabad: पेड़ से लटका मिला तीन दिन से लापता युवक का शव, हत्या कर शव लटकाने का आरोप
Ghaziabad: इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में स्थित कनावनी गांव से लापता युवक का शव हिंडन बैराज के पास एक पेड़ से लटका मिला है। युवक तीन दिनों से लापता था। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए दो लोगों पर युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले की आत्महत्या और हत्या, दोनों एंगल से जांच कर रही है।

पेड़ से लटका मिला लापता युवक का शव (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- सोमवार शाम से लापता था युवक
- पुलिस ने बैराज के पास जंगल से बरामद किया शव
- शव के घुटने जमीन पर हो रहे थे टच, हत्या की आशंका
मृतक की पहचान 22 वर्षीय कुलदीप के तौर पर हुई है। यह मूल रूप से मेरठ जिले के सरधना का रहने वाला था। यह पिछले कई वर्षों से अपने परिवार के साथ कनावनी गांव में रहता था। मृतक शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था। परिजनों ने बताया कि कुलदीप एक निजी फूड कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। पिछले कुछ दिन से वह परेशान था और ड्यूटी पर नहीं जा रहा था। परिजनों ने बताया कि कुलदीप ने करीब एक माह पहले एक निजी फाइनेंस कंपनी से 1.25 लाख रुपये का लोन लिया था। कंपनी के कर्मचारी उसे फोन कर ईएमआई जमा करने के लिए परेशान कर रहे थे।
पुलिस कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे कुलदीप बाइक लेकर घर से निकला था। जब वह शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे फोन किया, लेकिन कुलदीप का फोन बंद था। काफी तलाश के बाद भी जब कुलदीप के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो मंगलवार शाम को परिजनों ने इंदिरापुरम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस कुलदीप की शहर के आसपास के क्षेत्र में तलाश कर रही थी। बुधवार को एक टीम हिंडन बैराज के पास जंगल में उसकी तलाश करने के लिए पहुंची तो वहां एक पेड़ से कुलदीप का शव फंदे पर लटका मिला। शव के दोनों घुटने जमीन पर टच हो रहे थे। जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को यहां पर लटका दिया गया है। इंदिरापुरम पुलिस के अनुसार, इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। परिजनों द्वारा दी गई शिकायत की भी जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

आज का मौसम, 20 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: चिलचिलाती गर्मी में राहत की बूंदें; उत्तर भारत की तपिश के बीच दक्षिण में प्री-मानसून का आगाज

दोस्तों ने किया ऐसा खतरनाक मजाक, निजी अंग में पाइप डालकर पानी चला दिया, व्यक्ति की मौत

मुंबई में सामने आए कोरोना के 53 केस, सभी सुरक्षित; BMC ने कहा घबराने की जरूरत नहीं!

आगरा में सड़क हादसा, जोरदार भिड़ंत के बाद ट्रक में लगी भीषण आग, सड़क पर लगा लंबा जाम

Kaithal News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले आरोपी देवेंद्र सिंह का राज खुला, व्हाट्सऐप के डेटा ने किया बड़ा खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited