Ghaziabad: पेड़ से लटका मिला तीन दिन से लापता युवक का शव, हत्‍या कर शव लटकाने का आरोप

Ghaziabad: इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में स्थित कनावनी गांव से लापता युवक का शव हिंडन बैराज के पास एक पेड़ से लटका मिला है। युवक तीन दिनों से लापता था। परिजनों ने इसे हत्‍या बताते हुए दो लोगों पर युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले की आत्महत्या और हत्‍या, दोनों एंगल से जांच कर रही है।

Ghaziabad Crime

पेड़ से लटका मिला लापता युवक का शव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • सोमवार शाम से लापता था युवक
  • पुलिस ने बैराज के पास जंगल से बरामद किया शव
  • शव के घुटने जमीन पर हो रहे थे टच, हत्‍या की आशंका

Ghaziabad: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में स्थित कनावनी गांव से लापता युवक का शव हिंडन बैराज के पास एक पेड़ से लटका मिला है। शव के घुटने जमीन से छू रहे थे। युवक पिछले तीन दिनों से लापता था। इस मामले में परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था। अब इस तरह युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मच गया है। स्वजन ने इसे हत्या बताते हुए दो लोगों पर युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। परिजनों ने कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखित शिकायत भी दी है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले की आत्महत्या और हत्‍या, दोनों एंगल से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। उसके अनुसार ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मृतक की पहचान 22 वर्षीय कुलदीप के तौर पर हुई है। यह मूल रूप से मेरठ जिले के सरधना का रहने वाला था। यह पिछले कई वर्षों से अपने परिवार के साथ कनावनी गांव में रहता था। मृतक शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था। परिजनों ने बताया कि कुलदीप एक निजी फूड कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। पिछले कुछ दिन से वह परेशान था और ड्यूटी पर नहीं जा रहा था। परिजनों ने बताया कि कुलदीप ने करीब एक माह पहले एक निजी फाइनेंस कंपनी से 1.25 लाख रुपये का लोन लिया था। कंपनी के कर्मचारी उसे फोन कर ईएमआई जमा करने के लिए परेशान कर रहे थे।

पुलिस कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे कुलदीप बाइक लेकर घर से निकला था। जब वह शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे फोन किया, लेकिन कुलदीप का फोन बंद था। काफी तलाश के बाद भी जब कुलदीप के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो मंगलवार शाम को परिजनों ने इंदिरापुरम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस कुलदीप की शहर के आसपास के क्षेत्र में तलाश कर रही थी। बुधवार को एक टीम हिंडन बैराज के पास जंगल में उसकी तलाश करने के लिए पहुंची तो वहां एक पेड़ से कुलदीप का शव फंदे पर लटका मिला। शव के दोनों घुटने जमीन पर टच हो रहे थे। जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्‍या कर शव को यहां पर लटका दिया गया है। इंदिरापुरम पुलिस के अनुसार, इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। परिजनों द्वारा दी गई शिकायत की भी जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited