इस जगह पर बनेंगी गाजियाबाद की सबसे ऊंची इमारतें! शहरवासियों को मिलेंगी कई फायदे
Ghaziabad News: जीडीए की बोर्ड बैठक में एक और चीज पर चर्चा हुई। दरअसल, लोनी एरिया में एक सिटी लॉजिस्टिक पार्क भी बनाया जाएगा। ये पार्क उस ट्रैफिक को मैनेज करेगा जो नॉर्थ और वेस्ट की तरफ से आ रहा है।
गाजियाबाद में इमारतें। (सांकेतिक फोटो)
योजना से क्या होंगे फायदे
बनेगा लॉजिस्टिक प्लान भी बनेगा
जीडीए की बोर्ड बैठक में एक और चीज पर चर्चा हुई। दरअसल, लोनी एरिया में एक सिटी लॉजिस्टिक पार्क भी बनाया जाएगा। ये पार्क उस ट्रैफिक को मैनेज करेगा जो नॉर्थ और वेस्ट की तरफ से आ रहा है। इसके अलावा एक और लॉजिस्टिक पार्क डासना में बनेगा, ये पार्क साउथ व ईस्ट से आने वाले ट्रैफिक को मैनेज करेगा। बता दें कि, पांच ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की बात और हो रही है जहां पर नॉर्थ, साउथ, ईस्ट और वेस्ट से आने वाले बड़े वाहनों के ठहरने का इंतजाम करेंगे।
लॉजिसिटक पार्क बनने के फायदे भी जानें
- शहरों में विकसित होगा फ्रेट का काम। जैसे- फूड डिलिवरी, माल ढुलाई, ट्रक रूट प्रबंधन
- शोर और ध्वनि प्रदूषण जैसी समस्याओं पर विराम
- उद्यमियों को अपना माल इधर से उधर भेजने में बहुत दिक्कतों का सामना नहीं होगा
- सड़क किनारे अतिक्रमण की समस्या से आराम
- सड़कों का चौड़ीकरण, रेलवे क्रॉसिंग पर पुलों का निर्माण,
हमारी सहयोगी वेबसासट नवभारत टाइम्स के मुताबिक, जीडीए के अधिकारियों ने बताया कि पहली बार जीडीए आरआरटीएस कॉरिडोर के किनारे मिक्स लैंडयूज के तहत सबसे अधिक एफएआर देगा। भूखंड का एफएआर अधिक होते ही वहां गगनचुंबी बिल्डिंगों का निर्माण किया जा सकता है। ये बात आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि, आपका कोई प्लाट अगर 4 हजार वर्ग मीटर का है तो जितना कम एरिया प्लाट नीचे कवर करेगा बिल्डिंग की ऊंचाई उतनी ही अधिक बढ़ती जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited