इस जगह पर बनेंगी गाजियाबाद की सबसे ऊंची इमारतें! शहरवासियों को मिलेंगी कई फायदे

Ghaziabad News: जीडीए की बोर्ड बैठक में एक और चीज पर चर्चा हुई। दरअसल, लोनी एरिया में एक सिटी लॉजिस्टिक पार्क भी बनाया जाएगा। ये पार्क उस ट्रैफिक को मैनेज करेगा जो नॉर्थ और वेस्ट की तरफ से आ रहा है।

गाजियाबाद में इमारतें। (सांकेतिक फोटो)

Ghaziabad News: गाजियाबाद में विकास कार्यों में काफी तेजी लाई जा रही है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने हाल ही में बोर्ड बैठक के बीच जिले की सबसे ऊंची इमारतें बनाने के प्‍लान को मंजूरी दे दी है। ये इमारतें आरआरटीएस (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्‍टम) कॉरिडोर के दोनों तरफ बनाई जाएंगी। वहीं, आरआरटीएस कॉरिडोर के जोनल प्लान को भी स्‍वीकृति दे दी गई है। इस क्षेत्र में जीडीए एफएआर (अधिक फ्लोर एरिया रेशियो) बेच सकेगा। जीडीए के वीसी राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि, जोनल प्‍लान के तहत आरआरटीएस कॉरिडोर के दोनों तरफ मिक्स लैंडयूज दी जाएगी। इससे सबसे बड़ा फायदा होगा कि, यहां पर पब्लिक को सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारतें मिलेंगी, वहीं एक फायदा ये भी है कि, इससे आर्थिक स्थिति में और भी सुदृढ़ता आएगी।

संबंधित खबरें

योजना से क्‍या होंगे फायदे

बनेगा लॉजिस्टिक प्‍लान भी बनेगा

संबंधित खबरें

जीडीए की बोर्ड बैठक में एक और चीज पर चर्चा हुई। दरअसल, लोनी एरिया में एक सिटी लॉजिस्टिक पार्क भी बनाया जाएगा। ये पार्क उस ट्रैफिक को मैनेज करेगा जो नॉर्थ और वेस्ट की तरफ से आ रहा है। इसके अलावा एक और लॉजिस्टिक पार्क डासना में बनेगा, ये पार्क साउथ व ईस्ट से आने वाले ट्रैफिक को मैनेज करेगा। बता दें कि, पांच ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की बात और हो रही है जहां पर नॉर्थ, साउथ, ईस्ट और वेस्ट से आने वाले बड़े वाहनों के ठहरने का इंतजाम करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed