Ghaziabad: कुत्ता टहलाने के विवाद में हैवानियत, दिव्यांग युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा

Ghaziabad: इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-2 में डॉग को पोटी करने के विवाद में कुत्ते के मालिक ने कुछ अन्‍य दबंगों के साथ मिलकर एक दिव्यांग युवक को जमकर पीटा। इस घटना में दिव्‍यांग को गंभीर चोटे आई हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुख्य बातें
  • वसुंधरा सेक्‍टर-2 में कुत्ते को पोटी कराने पर हुआ था विवाद
  • कुत्‍ता मालिक पीड़ित के घर के सामने करा रहा था कुत्‍ते को पोटी
  • मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस कर रही आरोपियों की पहचान

Ghaziabad: गाजियाबाद में पालतू कुत्ते को लेकर हुए झगड़ा में एक दिव्‍यांग युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना शहर के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-2 की है। आरोप है कि कुत्ते के मालिक ने सोसायटी के कुछ अन्‍य दबंगों के साथ मिलकर दिव्यांग युवक को तब तक पीटा, जब तक दिव्‍यांग बेहोश नहीं हो गया। घटना के बाद घायल दिव्यांग युवक इलाज के लिए नोएडा के निजी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती है। घटना की जानकारी मिलने के बाद गाजियाबाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने अस्‍पताल पहुंचकर पीड़ित युवक मोहित कुमार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना वसुंधरा सेक्टर-2 की है। मारपीट में घायल पीड़ित मोहित कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोसायटी में रहने वाला केतन सबरवाल नामक व्यक्ति उसके घर के पास अपना डॉग घुमा रहा था। मोहित ने बताया कि उसने डॉग मालिक को घर के सामने डॉग को गंदगी कराने से मना किया और उससे कहा कि वह डॉग को रेलवे ट्रैक के पास लेकर चला जाए। मोहित ने बताया कि इसी दौरान कुत्‍ते ने उसके घर के सामने ही पोटी कर दी। इस पर जब उसने नाराजगी जाहिर की तो केतन सबरवाल ने फोन कर कई और लोगों को बुला लिया।

वीडियो के आधार पर पुलिस कर रही आरोपियों की पहचानमोहित ने पुलिस को बताया कि सभी आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और उसे घसीटकर सड़क पर ले गए। वहां पर सभी लोगों ने मिलकर उसे लात-घूसों से जमकर पीटा। मोहित ने बताया कि आरोपियों ने उनके सिर पर डंडे से वार किया, जिससे गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मोहित को इस हमले से बचाया और अस्‍पताल पहुंचाया। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मोहित की शिकायत पर थाना इंदिरापुरम पुलिस ने केतन सबरवाल के खिलाफ IPC सेक्शन-323, 504, 506 में केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी देवपाल सिंह ने कहा कि, शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना का कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसके आधार पर जांच कर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

End Of Feed