गाजियाबाद में डबल मर्डर! दो चचेरे भाइयों की हत्या, जानें क्या है वारदात के पीछे की वजह
Ghaziabad Double Murder: गाजियाबाद में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। गुरुवार देर रात दो चचेरे भाइयों को किसी विवाद को लेकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है
गाजियाबाद में दो चचेरे भाइयों की हत्या
- दो चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या
- विवाद के चलते दिया वारदात को अंजाम
- पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया
Ghaziabad Double Murder: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में गुरुवार देर रात दो चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। किसी बात को लेकर हुए विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। हत्या की इस वारदात को अंजाम देने वाला और कोई नहीं उनका ही रिश्तेदार है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रॉपर्टी को लेकर हुआ विवाद
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 11 जुलाई की देर रात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना नंदग्राम इलाके में दो चचेरे भाइयों, विकास और नवीन को गोली मार दी गई। यह दोनों औरंगाबाद, बुलंदशहर के रहने वाले थे। घटना घरेलू विवाद के चलते हुई है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि इस वारदात के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद सामने आ रहा है। पुलिस ने मुख्य आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि विकास और नवीन सगे साढ़ू अनुज चौधरी ने हत्या को अंजाम दिया है। घटना के बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने पहले आरोपी के पिता को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। उसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने अनुज चौधरी और उसके दोस्त कुलदीप को गिरफ्तार करने के बाद दोनों से पूछताछ की। आरोपियों की निशानदेही पर हथियार भी बरामद किया जा चुका है। शुरुआती जांच में पुलिस इसे घरेलू विवाद और प्रॉपर्टी विवाद से जोड़कर देख रही है और इस सिलसिले में सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल हत्या की असल वजह जानने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited