इंजीनियरिंग के छात्रों का कमाल, महज इतने रुपये में बना डाला 3D प्रिंटर; देखें Video

गाजियाबाद में इंजीनियरिंग के छात्रों ने कमाल का 3d प्रिंटर बनाया है। इस प्रिंटर से मिनटों में 3d इमेज प्रिंट की जा सकती है। जल्दी ही प्रिंटर को बाजार में उतारा जाएगा, जिससे की छात्रों के साथ ही ऑफिस में काम करने वाले भी इस प्रिंटर का इस्तेमाल कर सकें-

गाजियाबाद में छात्रों ने बनाया 3D प्रिंटर

मुख्य बातें
  • इंजिनियरिंग छात्रों का कमाल
  • 19 हजार रुपए में प्रिंटर तैयार
  • मिनटों में प्रिंट होगी 3D इमेज

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में छात्रों ने कमाल का प्रिंटर बनाया है। हाईटेक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने महज 19 हजार रुपये के लागत से एक 3D प्रिंटर का आविष्कार किया है। यह प्रिंटर चंद मिनटों बेहतरीन थ्रीडी इमेज प्रिंट करता है। इस मशीन के इस्तेमाल से मिनटों में काजम पर 3D इमेज तराशी जा सकती है। कॉले के 5 छात्रों की एक टीम ने इसे मिलकर बनाया है। वहीं जल्दी ही इसे मार्केट मे उतारने की भी प्लानिंग की जा रही है।

कॉलेज के छात्रों ने बना 3D प्रिंटर

हाईटेक इंजीनियरिंग के छात्र रामसेवक ने बताया कि इसे 5 लोगों की टीम ने मिलकर इसे बनाया है। इस प्रिंटर को बनाने में 19 हजार रुपए का खर्च आया है। यह 3D प्रिंटर आसानी से प्रिंट करता है। कॉलेज के स्तर पर देखें तो यह छात्रों का बनाया हुआ पहला 3D प्रिंटर का प्रोजेक्ट है।

End Of Feed