Ghaziabad Markets: सस्ता और अच्छा सामान चाहिए, तो गाजियाबाद की इन गलियों को करें एक्सप्लोर

अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो आप गाजियाबाद के इन बाजारों में पॉकेट फ्रेंडली बजट में शॉपिंग कर सकते हैं। यहां कई ऐसे बाजार हैं, जहां आप कपड़ों से लेकर ज्वेलरी और घरेलू सामान खरीद सकते हैं। साथ ही यहां खाने-पीने के लिए भी कई स्टॉल्स लगाए जाते हैं।

गाजियाबाद के बाजार

Ghaziabad Markets: उत्तर प्रदेश के फेमस जिलों में एक गाजियाबाद लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। यहां कई शानदार शॉपिंग मार्केट्स लगते हैं। वहीं यह जगह दिल्ली एनसीआर के भी काफी नजदीक है। लेकिन फिर भी लोग खरीदारी के लिए ज्यादा ृतर दिल्ली ही जाते हैं। आपको बता दें कि गाजियाबाद में कई ऐसे बाजार हैं, जो सस्ते में खरीदारी के लिए बेस्ट हैं। लेकिन इन बाजारों की जानकारी बहुत कम लोगों को ही है। तो आज हम आपको बताएंगे गाजियाबाद के मार्केट्स के बारे में, जहां आप बहुत ही कम दाम में अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं।

घंटाघर बाजार

घंटाघर बाजार गाजियाबाद के पुराने स्ट्रीट बाजारों में से एक है। यहां आपक काफी कम बजट में खरीदारी कर सकते हैं। यह बाजार शहीद मेट्रो स्टेशन के पास लगती है। अगर आप नोएडा में रहते हैं तो इस स्ट्रीट मार्केट को एक्सप्लोर करने के लिए जा सकते हैं। यहां आप चूड़ियां, किचन आइटम्स से लेकर फैशन वियर से जुड़े सभी सामानों की शॉपिंग कर सकते हैं। यह बाजार रोज सुबह 10 बजे खुल जाती है। यहां आप रात 10 बजे तक खरीदारी कर सकते हैं।

तुराब नगर बाजार

End Of Feed