Ghaziabad: पुलिस हिरासत में ऑटो चालक की मौत से डिपार्टमेंट में हड़कंप, 3 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर
Ghaziabad: गाजियाबाद में कथित पुलिस हिरासत में बीते रविवार हुई ऑटो ड्राइवर धर्मपाल यादव की मौत मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज किया गया है। गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, इंदिरापुरम थाने में कनावनी चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह व दो कांस्टेबलों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है।
पुलिस हिरासत में ऑटो चालक की मौत से डिपार्टमेंट में मचा हड़कंप
- कनावनी चौकी प्रभारी समेत तीन पर मामला दर्ज
- परिजनों का आरोप, पीट-पीटकर की गई थी हत्या
- मामले की जांच के लिए जांच कमेटी का भी हुआ गठन
बता दें कि, मूल रूप से जिला कासगंज के गांव नंगला बांस के रहने 25 वर्षीय धर्मपाल यादव गाजियाबाद के कनावनी गांव में अपने परिवार के साथ रहकर यहां पर ऑटो चलाने का कार्य करते थे। मृतक के बहनोई अरविंद यादव द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, धर्मपाल बीते रविवार रात करीब 10 बजे ऑटो लेकर घर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक साइकिल से ऑटो की टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची कनावनी चौकी पुलिस धर्मपाल को अपने साथ ले गई। अरविंद के अनुसार चौकी के अंदर धर्मपाल की जमकर पिटाई की और रात डेढ़ बजे धर्मपाल को बेहोशी की अवस्था में परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके करीब 30 मिनट में ही धर्मपाल की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि धर्मपाल की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। घटना के बाद से ही हंगामा मचा है।
पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
गाजियाबाद डीसीपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि, इस मामले में इंदिरापुरम थाने में कनावनी चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह व दो कांस्टेबलों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके अलावा हॉस्पिटल इमरजेंसी की सीसीटीवी फुटेज भी जब्त की गई है। परिजनों का आरोप है कि इसके अंदर भी धर्मपाल को पीटा गया। पुलिस के अनुसार, इस पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है, जो इस हादसे के हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है। तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी। अगर पुलिस कर्मी दोषी मिलते हैं तो उन पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 7 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी में आज कोल्ड डे का अलर्ट, दिल्ली में बारिश के बाद ठंड का प्रकोप जारी
राजस्थान में फर्जी RAS अधिकारी बनकर घूम रहा था युवक, पुलिस से उलझते ही खुल गई पोल
बिना शराब और डीजे शादी करने पर 21 हजार रुपये देने की घोषणा, पंजाब के बठिंडा में अनूठी पहल
Delhi: सैलरी नहीं बढ़ने पर कर्मचारी बना लुटेरा, लाखों रुपये लेकर हुआ फरार; पुलिस ने किया खुलासा
Prashant Kishor Health: प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited