Ghaziabad: सिलेंडर लीकेज से घर में लगी आग, 6 लोग बुरी तरह झुलसे; घायल अस्पताल में भर्ती
गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक घर में आग लग गई। जिसमें 6 लोग बुरी तरह झुलस गए। जानकारी के मुताबिक गैस में लीकेज की वजह से यह हादसा हुआ। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है-

गाजिबाद में सिलेंडर लीकेज से लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Ghaziabad: गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में एक घर में हुए गैस रिसाव के चलते आग लग गई। किचन में चाय बनाने पहुंची महिला ने जैसे ही चूल्हा जलाया, पूरे घर में आग की लपटे उठने लगी। आग के कारण छह लोग बुरी तरह झुलस गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह घर के लोगों को बचाया। सभी घायलों को पहले जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हादसे में घायलों का इलाज चल रहा है।
गैस लीकेज से लगी आग
गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके के अर्थला स्थित नीलमणि कॉलोनी में एक मकान में बुधवार सुबह हुए गैस रिसाव के कारण आग लगने से छह लोगों के झुलसने की घटना सामने आई। सुबह घर में रहने वाली महिला रेनू जब परिवार के लिए चाय बनाने उठी और जैसे ही एलपीजी चूल्हे को जलाया, पूरे कमरे में आग फैल गई।
ये भी जानें-काली नदी में भर भराकर ढहा पुल, पानी में समाया ट्रक; ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान
आग में झुलसे 6 लोग
इस घटना में घर में मौजूद सभी छह लोग बुरी तरह झुलस गए। घटना में रेनू, उसके पति प्रमोद के अलावा अजय, दीपक और बुधपाल झुलस गए हैं। इस घटना में रेनू का 7 माह का बेटा भी बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गया है। आसपास के लोगों ने किसी तरह से सभी को घर के बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
घायलों अस्पताल में चल रहा इलाज
सभी घायलों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। फिर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। आसपास रहने वाले लोगों के मुताबिक घटना सुबह करीब 7 बजे के आसपास हुई। आग लगते ही घर में चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसी तरीके से आग पर काबू पाते हुए घायलों को बाहर निकाला।
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

आज का मौसम, 25 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: दिल्ली में बारिश के बाद खुशनुमा हुआ मौसम, यूपी बिहार आज में बरसेंगे मेघ, राजस्थान में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी

गाजियाबाद में दिल दहला देने वाली घटना; अवैध संबंध के शक में पति ने बीच सड़क पत्नी पर तेजाब डालकर जलाया, आरोपी गिरफ्तार

MP: रीवा में रफ्तार का कहर, दो बाइकों की भिड़ंत में 3 की मौत, तीन लोग घायल

Kullu Cloudburst: अचानक फटा बादल, आसमान से आया पानी का सैलाब; समा गए 25 वाहन; हिमाचल में बारिश से तबाही

सावधान! दिल्ली-एनसीआर में 3 घंटे रेड अलर्ट, तूफान के साथ होगी भयंकर बारिश; बिजली-ओलावृष्टि की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited