गाजियाबाद में GRP ने पकड़े 128 मोबाइल फोन, कीमत लाखों में; तीन चोर भी गिरफ्त में

Ghaziabad: गाजियाबाद में जीआरपी पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 128 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत 35 लाख 20 हजार रुपए है-

पुलिस ने बरामत किए चोरी के 128 मोबाइल फोन

Ghaziabad: गाजियाबाद जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने गैंग के 3 सदस्य रविंद्र,दीपक और गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद इनकी निशानदेही पर 128 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये चोर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। बरामद किए गए मोबाइल की कीम 35 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने बरामत किए 128 मोबाइल फोन

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के थाना जीआरपी पुलिस ने इन चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के 3 सदस्य रविन्द्र, दीपक और गौतम को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद इनकी निशानदेही पर 128 मोबाइल फोन बरामद किए है। ये तीनों चोर मोबाइल फोन चोरी करने के बाद एक अभियुक्त को दिया करते थे और वह उन्हें बांग्लादेश ले जाकर बेचा करता था,जिससे पुलिस मोबाइल फोन का ईएमआई नंबर ट्रेस न कर पाए।

35 लाख 20 हजार कीमत

इस मामले में सीओ जीआरपी सुदेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि इन तीनों ने मिलकर बीते 15 दिनों में ट्रेनों में यात्रियों को निशाना बनाकर मोबाइल फोन चोरी किए हैं। इनके पास से 128 मोबाइल फोन बरामद किए गए जिनके अनुमानित लागत 35 लाख 20 हजार रुपए है। वही जिस अभियुक्त को यह चोरी का मोबाइल फोन बांग्लादेश बचने के लिए दिया करते थे उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। टीम उसकी गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।

End Of Feed