Ghaziabad News: हिमालय तनिष्क सोसायटी में नहीं मिल रही बेसिक सुविधा, परेशान लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

Ghaziabad News: गाजियाबाद की हिमालय तनिष्क सोसायटी में बेसिक सुविधाएं न मिलने से परेशान लोगों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। यहां के लोगों ने गार्ड और सफाई कर्मचारियों की रुकी हुई सैलरी को रिलीज करने की भी मांग की है।

गाजियाबाद

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद जिला हाईराइज सोसाइटी के लिए जाना जाता है। यहां की बिल्डिंग लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। लोगों को दूर से लुभाने वाली इस बिल्डिंग में बेसिक सुविधाओं की कमी है। इस कारण बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं गाजियाबाद राजनगर एक्सटेंशन की हिमालय तनिष्क सोसाइटी में भी लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। इससे परेशान होकर सोसायटी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। यहां काम कर रहे गार्ड, सफाई कर्मचारियों की पेमेंट भी रुकी है। सोसायटी के लोग कर्मचारियों की पेमेंट रिलीज करने की मांग कर रहे हैं।

बेसिक सुविधाओं के लिए सोसायटी के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

राजनगर एक्सटेंशन स्थित हिमालय तनिष्क सोसाइटी में भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव देखा जा रहा है। जिसके चलते यहां रहने वाले 350 परिवारों के लोगों ने ने रविवार को विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि वह सोसाइटी में लिफ्ट, सिक्योरिटी और कूड़े के निस्तारण जैसी मूलभूत सुविधाओं की अनुपलब्धता के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं। सोसाइटी में चुनाव न होने के कारण प्रशासन ने 6 सदस्यों की एक टीम बनाई थी, जिसे साइनिंग अथॉरिटी दी गई थी। लेकिन यह टीम भी फिलहाल निष्क्रिय है।

End Of Feed