Ghaziabad News: गाजियाबाद मास्टर प्लान 2031 को मिली मंजूरी, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के किनारे होगा लॉजिस्टिक हब का निर्माण

Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने गाजियाबाद मास्टर प्लान 2031 को मंजूरी दे गई है, जिसके बाद अब इस योजना को राज्य सरकार के पास भेजा गया है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। इस प्लान में लॉजिस्टिक हब को भी शामिल किया गया है।

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के किनारे बनेंगे दो लॉजिस्टिक हब

Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने मास्टर प्लान 2031 को लेकर एक बैठक का आयोजन किया था। इस बैठक में गाजियाबाद मास्टर प्लान का ड्राफ्ट पेश किया गया, जिसे मंजूरी दे दी गई है। इस प्लान की तैयारी पिछले दो साल से चल रही है। वर्षों के विचार-विमर्श के बाद अब जाकर मंजूरी मिली है। अब, इसे अंतिम मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद प्लान को लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ये मास्टर प्लान मौजूदा प्लान 2021 की जगह ले लेगा।
संबंधित खबरें
इसके साथ ही औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के किनारे दो लॉजिस्टिक पार्क बनाने की भी तैयारी की जा रही है। आयोजित हुई जीडीए बोर्ड की 163वीं बैठक में गाजियाबाद मास्टर प्लान 2031 पर करीब 2 घंटे तक चर्चा की गई।
संबंधित खबरें

मौजूदा 2021 के प्लान को करेगा मास्टर प्लान 2031 रिप्लेस

संबंधित खबरें
End Of Feed