Ghaziabad News: बदला जाएगा गाजियाबाद का नाम, नगर निगम में बहुमत से पास हुआ प्रस्ताव
गाजियाबाद का नाम बदले जाने का प्रस्ताव नगर निगम में पास हो गया है। यह प्रस्ताव पर बहुमत से पास हुआ है, हालांकि इस पर दो लोगों ने असमति भी जताई। गाजियाबाद के नए नामों का प्रस्ताव शासन के पास भेजा जाएगा।
गाजियाबाद नाम बदलने का प्रस्ताव पास (फोटो साभार - ट्विटर)
Ghaziabad News:प्रयागराज और अयोध्या की तर्ज पर गाजियाबाद का भी नाम बदलने वाला है। गाजियाबाद नगर निगम में नाम बदले जाने का प्रस्ताव पास हो गया है। इस प्रस्ताव पर दो पार्षदों ने विरोध में मत दिया, इसके बावजूद यह बहुमत से पास हुआ है। इस दौरान सदन में जय श्री राम, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे गूंजे। नए नाम के प्रस्ताव को शासन के पास भेजा जाएगा। जिसके बाद शासन द्वारा गाजियाबाद का नाम को बदला जाएगा।
सालों से उठ रही नाम बदलने की मांग
गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग कई सालों से उठ रही है। अब यह मांग पूरी होने के करीब है। गाजियाबाद का नाम बदलने जाने को लेकर हिंदू संगठनों की ओर से मांग उठी थी। जिसके बाद गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड मीटिंग में भी इस पर चर्चा की गई।सोमवार को हुई बैठक में वार्ड संख्या 100 से बीजेपी के एक पार्षद संजय सिंह ने जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा। जिसपर अन्य लोगों ने भी सहमति जताई।
गाजियाबाद के नए नाम
गाजियाबाद को लेकर दो नाम सामने आ रहे हैं। निगम की बैठक में गाजियाबाद के नए नाम में गजनजर और हरनंदी नगर को लेकर प्रस्ताव रखा गया है। गाजियाबाद से पहले अयोध्या और प्रयागराज शहर का नाम भी बदला जा चुका है। अयोध्या का नाम पहले फैजाबाद था, वहीं प्रयागराज को पहले इलाहाबाद के नाम से जाना जाता था। इन दोनों जिलों को 2018 में नया नाम दिया गया
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited