Ghaziabad Name Change Update: 'गजप्रस्थ या दूधेश्वर नगरी', क्या कहलाएगा गाजियाबाद? जानिए किस वजीर के नाम पर पड़ा नाम
Ghaziabad Name Change Update: इलाहाबाद की तरह गाजियाबाद का नाम भी बदलने की मांग उठी है। इसके लिए गाजियाबाद नगर निगम में प्रस्ताव भी पास हो गया है। अब इंतजार सिर्फ प्रदेश की योगी सरकार की मुहर लगने की है।
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार मुगलों या मुस्लिम शासकों के नाम पर रखे गए शहरों के नाम बदलने का सिलसिला जारी किए हुए है। अब कुछ दिनों से एनसीआर के जिले गाजियाबाद का नाम सुर्खियों में है। इस बड़े शहर का नाम बदलने को लेकर मंगलवार को गाजियाबाद नगर निगम की सदन बैठक में प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। अब सिर्फ प्रदेश सरकार की मुहर लगने का इंतजार है। अगर, ऐसा होता है तो लगभग 284 साल से मुगल शासन के वजीर गाजीउद्दीन की याद दिलाने वाले जिले का नाम अब बदल दिया जाएगा।
इस वजीर के नाम पर पड़ा नाम
गाजीउद्दीन की याद में रखे गए पुराने जिलों में गिने जाने वाले शहर गाजियाबाद का नाम अब बदला जा सकता है। इसको लेकर शासन-प्रशासन की जरूरी कार्यवाही जारी है। इस क्रम में कई नामों का सुझाव आगे भेजा गया है, जिसमें दूधेश्वर नगरी सबसे ज्यादा चर्चा में है। इसको लेकर मेयर सुनीता दयाल की पार्षदों संग बैठक भी हो चुकी है। हालांकि, जिले का नाम क्या होगा? यह अभी भी तय नहीं हो पाया है।
किसके नाम पर पड़ा नाम
इतिहासकारों की मानें तो 1740 ई में मुगल शासन के वजीर गाजीउद्दीन ने गाजीउद्दीन नगर नाम से शहर बनाया था। बाद में इसका नाम छोटा कर इसे गाजियाबाद कर दिया गया। 14 नवंबर 1976 को तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने गाजियाबाद को मेरठ से अलग कर जिला घोषित किया, लेकिन नाम नहीं बदला। अब इतने साल बाद इसके नाम को लेकर माहौल गरमाया है। अगर, इसी तरह मांग उठती रही तो इलाहाबाद की तरह गाजियाबाद भी नए नाम से पुकारा जाने लगेगा।
इस पार्षद ने उठाई मांग
हालांकि, सदन में दूधेश्वर नगर करने की भी मांग उठी है। नगर निगम में वार्ड संख्या-100 के पार्षद संजय सिंह की ओर से यह प्रस्ताव लाया गया, उन्होंने गाजियाबाद का नाम बदलकर गजनगर अथवा हरनंदी नगर करने की मांग की। देखना है सरकार इस नए नाम पर कब अपनी मुहर लगाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited