Ghaziabad: गाजियाबाद में गार्ड को रौंदते हुए निकल गई तेज रफ्तार लग्जरी कार, खौफनाक हादसा

Ghaziabad News: गाजियाबाद में हिट एंड रन का एक खौफनाक मामला सामने आया है। वसुंधरा के सेक्‍टर-10 इलाके में एक तेज रफ्तार ऑडी कार लोगों को रौंदते हुए निकल जाती है। एक सिक्‍योरिटी गार्ड कार के दोनों पहियों के नीचे आ जाता है, लेकिन हैरानी के बाद वह कुछ ही पल में उठकर खड़ा भी हो जाता है। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

लोगों को टक्‍कर मारकर भागती कार

मुख्य बातें
  • वसुंधरा के सेक्‍टर-10 इलाके का है यह पूरा मामला
  • कार सवारों पर कुछ लोगों ने बोल दिया था हमला
  • 8 जनवरी का पूरा मामला, एफआईआर दर्ज


Ghaziabad News: गाजियाबाद में हिट एंड रन का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के वसुंधरा के सेक्‍टर-10 इलाके में एक तेज रफ्तार लग्जरी कार लोगों को रौंदते हुए निकल जाती है। यहां का सिक्‍योरिटी गार्ड कार के पहियों के नीचे आ जाता है। यह घटना 8 जनवरी की बताई जा रही है, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, यह घटना तब घटी जब एक महिला के परिजन घरेलू विवाद में बातचीत करने उसके ससुरला पहुंचे थे। यहां पर कुछ लोगों ने इनकी कार पर हमला बोल दिया, इस दौरान भागते हुए यह हादसा हुआ। इस मामले में थाना इंदिरापुरम में दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दी गई है।

संबंधित खबरें

इस घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि, एक गेट के पास कुछ महिला और पुरुष खड़े हैं। सामने से एक स्‍कूटी सवार आ रहा है। तभी वहां पर तेज रफ्तार कार पहुंचती है और सामने खड़े सभी लोगों को टक्‍कर मारते हुए निकल जाती है। इस टक्‍कर में स्‍कूटी सवार समेत बाकि लोग भी जमीन पर गिर जाते हैं, वहीं, वहां खड़े गार्ड के ऊपर से पूरी कार निकल जाती है। हैरानी की बात ये रही कि कार के दोनों टायर गार्ड के ऊपर चढ़ने के बावजूद भी वह कुछ पल में ही उठकर खड़ा हो जाता है। हालांकि उसके हावभाव से लग रहा है कि, वह इस घटना से दहशत में चला गया और कुछ समझ नहीं पा रहा है। गनीमत ये रही कि, इस घटना में किसी की जान नहीं गई।

संबंधित खबरें

गार्ड की शिकायत पर भी मामला दर्जइंदिरापुरम थाना पुलिस के अनुसार, यह पूरा हादसा वसुंधरा सेक्टर-10 का है। यहां रहने वाले अक्षय कुमार का अपनी पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा है। इसी विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों से बातचीत करने के लिए महिला के मायके वाले आए थे। बताया जा रहा है कि, यहां पर बातचीत के दौरान ससुरला पक्ष के लोग लग्जरी पर डंडे लेकर हमला बोल दिया। इससे बचने के लिए ड्राइवर ने गाड़ी को फुल स्‍पीड में दौड़ा दिया। यह कार सोसायटी के गेट पर खड़े गार्ड को रौंदते हुए निकल गई। इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड कि शिकायत पर भी पुलिस ने कार सवारों के खिलाफ बैरियर तोड़ने और गाड़ी चढ़ाने की एक अन्‍य शिकायत भी दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि, इस हादसे के शिकार अगर कोई अन्‍य व्‍यक्ति की तरफ से भी कोई शिकायत आती है, तो मामला दर्ज किया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed