Ghaziabad: गाजियाबाद में रविवार दोपहर से दो दिन तक कई रूट पर डायवर्जन, जानें ट्रैफिक प्लान
Ghaziabad Traffic Diversion: छठ पूजा को लेकर गाजियाबाद के ट्रैफिक प्लान में बड़ा बदलाव आया है। कल यानी रविवार दोपहर 12 बजे से लेकर सोमवार को छठ पूजा खत्म होने तक कई रास्तों पर ट्रैफिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। साथ ही कई रूट पर ट्रैफिक डायवर्ड भी रहेगा ।
देर रात वाहन चालकों की चेकिंग करती गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस
- रविवार दोपहर 12 बजे से कई रूट हो जाएंगे डायवर्ड
- सोमवार को छठ पूजा खत्म होने तक रूट रहेंगा डायवर्ड
- रूट डायवर्जन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
इस ट्रैफिक प्लान के अनुसार, गाजियाबाद के नया बस अड्डा से होकर मोहननगर की तरफ जाने वाले भारी वाहन पर आगामी आदेश तक पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इन भारी वाहनों को न्यू लिंक रोड सिद्धार्थ विहार और एनएच-9 से होकर गुजरना पड़ेगा। इसी तरह मोहननगर से मेरठ तिराहा की तरफ से होकर शहर में आने वाले भारी वाहनों पर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इन वाहनों को मोहननगर से यूपी-गेट और एनएच-9 से होते हुए निकाला जाएगा। वहीं, नदी के घाट पर छोटे वाहनों की भीड़ कम करने के लिए भी यह नियम कार व अन्य वाहनों पर भी लागू रहेगा।
इन रूट पर रहेगा डायवर्जन
गाजियाबाद पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी के अनुसार, हरनंदी मोक्ष द्वार से होकर हरनंदी पुल से कनावनी की तरफ सोमवार तक कोई भी वाहन नहीं जाएगा। इन वाहनों को मोहननगर, एनएच-9 से निकाला जाएगा। वहीं, हिंडन पुलिस चौकी की तरफ से कनावनी की तरफ आने वाले वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। ये वाहन मोहननगर से एनएच-9 होते हुए आगे जाएंगे। इसी तरह गौड़ ग्रीन सिटी और इंदिरापुरम की तरफ से आने वाले सभी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। ऐसे ही गाजीपुर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन इंदिरापुरम व गौड़ ग्रीन सिटी की तरफ नहीं आ सकेंगे। गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, डीपीएस सिद्धार्थ विहार से हिंडन रेलवे पुल की तरफ आने वाले सभी तरह के वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा भोपुरा, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, मुरादनगर, राजनगर एक्सटेंशन चौराहा, नानू की पुलिया, मोहननगर, मेरठ तिराहा, कनावनी और अर्थला के आसपास भी ट्रैफिक डायवर्ड रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited