Ghaziabad: बाइक को मारी टक्‍कर फिर बनी बर्निंग कार, आग की लपटों में घिरी दौड़ाती रही कार

Ghaziabad: गाजियाबाद के मंगल चौक पर बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद बाइक सवार दो व्‍यक्ति सड़क पर गिर गए, वहीं बाइक कार में फंस गई। बाइक के साथ दौड़ती कार में कुछ ही देर में आग लग गई। बाद में पहुंची पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया।

घटना के बाद कार में लगी आग

मुख्य बातें
  • मंगल चौक के पास कार ने बाइक में मारी टक्‍कर
  • हादसे के बाद कार के नीचे बाइक फंसने से लगी आग
  • घटना में बाइक सवार घायल, कार सवार हिरासत में


Ghaziabad: गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना की तस्‍वीरें सामने आई हैं। यहां के मंगल चौक पर बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार दो व्‍यक्ति सड़क पर गिर कर बुरी रह घायल हो गए, वहीं बाइक कार के नीचे फंस गई। घटना के बाद कार सवार कार को रोकने की जगह कार को दौड़ाता रहा। कार के नीचे बाइक की रगड़ से कार में आग लग गई। यह देख आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, लेकिन इसके बाद भी आग की चपटों में घिरी कार करीब एक किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ती रही। बाद में पहुंची पुलिस ने आरोपी कार सवार को हिरासत में ले लिया।

इस मामले में कौशांबी के हवा सिंह और गुरुदीप ने इंदिरापुरम कोतवाली में कार सवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शकायतकर्ताओं ने बताया कि, वे बीती रात करीब 11:30 बजे बाइक से काला पत्थर रोड पर जा रहे थे। मंगल चौक पहुंचने पर एक कार सवार ने पीछे से उन्‍हें जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में वे दोनों वहीं गिर गए, लेकिन उनकी बाइक कार के अगले हिस्‍से में फंस गई। कार सवार घटना के बाद रूकने की जगह शक्ति खंड की ओर भागने लगा। लोगों ने उसे रूकने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन वह कार को तेज गति में भागता रहा।

End Of Feed