Ghaziabad: फिरंगियों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 15 आरोपी गिरफ्तार

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने लिंक रोड थाना क्षेत्र में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने यहां से 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 13 युवक और 2 युवती शामिल हैं। ये आरोपी अमेरिकी नागरिकों के कंप्‍यूटर और लैपटॉप को हैक कर उनसे वसूली करते थे। आरोपियों ने अब तक सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की बात कबूल की है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी

मुख्य बातें
  • यह गिरोह अमेरिका बेस्‍ड नागरिकों को बनाता था अपना शिकार
  • गिरोह के सदस्‍य कंप्‍यूटर और लैपटॉप में बग भेजकर उसे कर देते थे हैंग
  • कंप्‍यूटर को बग मुक्‍त करने और डाटा रिकवरी करने के नाम पर करते वसूली

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने विदेशी नागरिकों से ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। साइबर सेल की टीम और थाना लिंकरोड पुलिस ने संयुक्‍त रूप से अभियान चलाते हुए लिंक रोड थाना क्षेत्र पर चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 13 युवक और 2 युवती शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इस फर्जी कॉल सेंटर में काम करने वाले आरोपी पहले अमेरिकी नागरिकों के कम्प्यूटर-लैपटॉप में एक वायरस भेजते थे। इसके बाद मदद करने के नाम पर उनसे पैसे ऐंठते थे। पुलिस इन आरोपियों से अभी पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस के अनुसार, यह गैंग अब तक सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुका है।

गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि, कॉल सेंटर औरा आरोपियों की जांच के दौराना इनके पास से 22 कंप्यूटर, 15 मोबाइल, 6 फर्जी आधार कार्ड, यूएसए के नागरिकों से ठगे गए 9 चेक और 4 लग्‍जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं। आरोपियों की पहचान नदीम खान, राजा चौहान, रणजीत कुमार, अभिषेक राणावत, ओम शर्मा, आकाश शर्मा, ताबिश, रोहित कुमार, ऋषभ वशिष्ठ, राजेश, ऋषि दुबे, नवदीप मलिक, अरुण कुमार, सत्यनारायण और लोपामुद्रा के तौर पर हुई है। यह सभी आरोपी गाजियाबाद, दिल्‍ली और नोएडा के रहने वाले हैं।

कंप्‍यूटर और डाटा हैक कर करते थे मनमानी वसूली

End Of Feed