Ghaziabad: डेयरी की भीषण आग में झुलस कर डेयरी संचालक और आठ पशुओं की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Ghaziabad: गाजियाबाद की संगम विहार कॉलोनी के अंदर मौजूद एक डेयरी में देर रात भीषण आग लगने से 8 पशु और डेयरी संचालक की जलकर मौत हो गई। यह आग आधी रात को मिली। घटना के समय मृतक बुजुर्ग डेयरी के अंदर ही सो रहे थे। जिससे उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है।
डेयरी में आग लगने से बुजुर्ग व्यक्ति और 8 पशुओं की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- मृतक बुजुर्ग संचालक रात को डेयरी के अंदर ही सो रहे थे
- डेयरी में घटना के समय करीब 20 पशु बंधे थे
- पुलिस की शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना
जानकारी अनुसार, यह डेयरी बेहटा हाजीपुर नहर रोड पर स्थित था। डेयरी में रात करीब 11:45 पर आग की भीषण लपटे उठने लगी। आग देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा था कि, उस समय डेयरी में करीब 20 पशु बंधे हुए थे। लोगों ने इन पशुओं को खोलकर बाहर निकालना शुरू किया, लेकिन आग इतनी जबरदस्त थी कि, डेयरी में बंधे 8 पशु नहीं निकाले जा सके और वे आग में जल गए।
डेयरी के अंदर ही सो रहे थे बुजुर्ग संचालकबताया जा रहा है कि, डेयरी के अंदर ही इसके संचालक 69 वर्षीय सत्यवीर सिंह भी सो रहे थे। आग के कारण उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया और अंदर ही आग में फंस कर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस और अग्निशमन ने आग पर काबू पाकर शव को अंदर से बरामद किया। बताया जा रहा है कि, मृतक डेयरी संचालक ढिकोली जिला बागपत के रहने वाले थे और संगम विहार कॉलोनी में अपने परिवार के साथ पिछले 25 सालों से रह रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना पर पहुंचे लोनी एसडीएम हिमांशु वर्मा ने बताया कि, शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का पता चला है। जांच की जा रही है। इस घटना से पीड़ित परिवार को प्रशासन की तरफ से आर्थिक मदद भी दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Agra Encounter: मुठभेड़ में पुलिस की गिरफ्त में आए दो बदमाश, एक तमंचा और चोरी की बाइक हुई बरामद
शामली में एसटीएफ का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में इनामी बदमाश समेत 4 ढेर
आज का मौसम, 21 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का एहसास, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों का मौसम
Punjab: बठिंडा में चकबंदी को लेकर पुलिस से भिड़े किसान, पुलिस उपाधीक्षक घायल
Mahakumbh 2025: 'मौनी अमावस्या स्नान' के पहले 'नव्य प्रकाश व्यवस्था' से जगमग हुई कुंभ नगरी प्रयागराज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited