Ghaziabad: बढ़ती ठंड से राहत के चलते स्कूल के टाइम में बड़ा बदलाव, अब इस समय खुलेंगे स्‍कूल, बच्‍चों को मिली राहत

Ghaziabad News: गाजियाबाद प्रशासन ने बढ़ती ठंड से बच्‍चों को बचाने के लिए स्कूलों के खुलने के समय में एक बार फिर से बड़ा बदलाव किया है। गाजियाबाद में अब कक्षा 8वीं तक के सभी स्‍कूल 9 बजे की जगह सुबह 10 बजे से खुलेंगे। वहीं कक्षा 9 से 12वीं तक के स्‍कूल पहले की तरह सुबह 9 बजे से खुलेंगे।

धुंध में फुटबॉल खेलते बच्‍चे

मुख्य बातें
  • गाजियाबाद जिला प्रशासन ने फिर किया स्कूल खुलने के समय में बदलाव
  • गाजियाबाद में कक्षा 8वीं तक के स्‍कूल सुबह 9 बजे की जगह अब 10 बजे शुरू होंगे
  • ठंड और धुंध के बढ़ते प्रभाव के कारण प्रशासन ने जारी किया यह आदेश

Ghaziabad News: उत्‍तर भारत में पड़ रही भीषण ठंड का असर अब स्‍कूलों पर भी दिखने लगा है। कड़ाके की ठंड से बच्‍चों को बचाने के लिए गाजियाबाद प्रशासन ने स्कूलों के खुलने के समय में एक बार फिर से बड़ा बदलाव किया है। बीते सप्‍ताह प्रशासन ने स्कूलों का समय बदलकर सुबह 9:00 बजे से कक्षाओं को शुरू कराने का आदेश जारी किया था, लेकिन बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन ने अब एक बार फिर से अपने आदेश को संशोधित करते हुए स्कूल के खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से बढ़ाकर सुबह 10:00 बजे कर दिया है। प्रशासन का मानना है कि इससे बच्चों को ठंड से राहत मिलेगी।

संबंधित खबरें

ठंड की वजह से ऐसे बच्‍चों को सबसे ज्‍यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जो दूर से स्‍कूल आते थे। ऐसे में सुबह 9 बजे स्कूल पहुंचने के लिए इन बच्‍चों को 8 बजे ही घर से निकलना पड़ता था। सुबह के समय होने वाली धुंध से जहां हादसा होने का खतरा बना रहता था, वहीं हाड़ कंपा देने वाली ठंड बच्‍चों की सेहत को प्रभावित कर रही थी। लेकिन, इस नई टाइमिंग से अभिभावकों को कुछ राहत जरूर मिलेगी।

संबंधित खबरें

इन स्‍कूलों पर लागू होगा यह आदेश

संबंधित खबरें
End Of Feed