Ghaziabad News: निगम का बड़ा फैसला, अब पिटबुल समेत इन ब्रीड के कुत्तों को पालने पर लगी रोक

Ghaziabad News: गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड ने अहम फैसला लेते हुए शहर में लोग पिटबुल, राटवेलर और डोगो अर्जेंटीनो जैसी खतरनाक प्रजाति के कुत्तों पर बैन लगा दिया है। अब लोग इन नस्‍ल के डॉग्स नहीं पाल सकेंगे। जिनके पास पहले से ही ये डॉग हैं, उन्‍हें अपने डॉग्स का बध्यिाकरण करा नगर निगम के पास पंजीकरण कराना होगा।

गाजियाबाद में पिटबुल समेत इन कुत्‍तों के पालने पर लगा प्रतिबंध (Representative image)

मुख्य बातें
  • पिटबुल, राटवेलर और डोगो अर्जेंटीनो नस्‍ल पर लगा प्रतिबंध
  • जिनके पास ये कुत्‍ते पहले से हैं, उन्‍हें कराना होगा बध्यिाकरण
  • आदेश न मानने पर जुर्माना लगाने के साथ होगी कानूनी कार्रवाई

Ghaziabad News: गाजियाबाद में कुत्ते के काटने के लगातार बढ़ रही घटनाओं पर रोक लगाने के लिए नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है। अब इस शहर में लोग पिटबुल, राटवेलर और डोगो अर्जेंटीनो जैसे खतरनाक प्रजाति के डॉग नहीं पाल सकेंगे। इस संबंध में नगर निगम की बोर्ड ने डॉग पर नई नियमावली का प्रस्ताव पास कर दिया है। इस आदेश में कहा गया है कि जिन लोगों के पास पहले से इन ब्रीड के डॉग हैं, उनका अपने डॉग्स का बध्यिाकरण करा नगर निगम के पास पंजीकरण कराना होगा। इस आदेश को न मानने वाले लोगों पर निगम जुर्माना लगाने के साथ अन्य कानूनी कार्रवाई भी करेगा।

संबंधित खबरें

नगर निगम बोर्ड ने शनिवार को एक बैठक की थी, जिसमें शहर के अंदर सभी पालतू डॉग्स का अनिवार्य पंजीकरण और खतरनाक नस्‍ल के डॉग्स पर बैन लगाने का प्रस्‍ताव रखा गया था। जिसे सभी की सहमति से पास कर दिया गया। साथ ही आदेश पारित कर पीटबुल, राट वेलर और डोगों अर्जेंटीनों की ब्रीडिंग को प्रतिबन्धित कर दिया गया है।

संबंधित खबरें

डॉग मालिकों को इन बातों का भी रखना होगा ध्‍यान

संबंधित खबरें
End Of Feed