Ghaziabad: गाजियाबाद से कानपुर अब पहुंचेंगे सिर्फ 3 घंटे में, बन रहा है स्पेशल कॉरिडोर

Ghaziabad: गाजियाबाद के विकास को इस समय पंख लगे हुए हैं। इस शहर की झोली में एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्‍ट आ रहे हैं। इस शहर से एक और बड़ा प्रोजेक्‍ट शुरू होने वाला है। जिसके बाद गाजियाबाद से कानुपर महज 3 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। दोनों शहरों को जोड़ने के लिए यहां 380 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर बनने जा रहा है। इसका निर्माण कार्य जल्‍द शुरू हो सकता है।

Greenfield Economic Corridor

गाजियाबाद और कानपुर के बीच बनेगा ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 380 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर
  • दो प्रमुख औद्योगिक शहरों को जोड़ेगा यह कॉरिडोर
  • इस कॉरिडोर को वर्ष 2025 तक पूरा करने का है लक्ष्‍य

Ghaziabad: गाजियाबाद इस समय रैपिड रेल प्रोजेक्‍ट को लेकर पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस शहर को पिछले दो सालों में दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे और रैपिड रेल के तौर पर दो बड़े प्रोजेक्‍ट मिल चुके हैं, अब इस शहर को एक और बड़ा प्रोजेक्‍ट मिलने वाला है। जिसके बाद गाजियाबाद और कानपुर के बीच की दूरी महज 3 घंटे में सिमट जाएगी। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार इन दोनों प्रमुख औद्योगिक शहरों को जोड़ने के लिए 380 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने जा रहा है। इस नए कॉरिडोर को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। इस पर इसी साल से कार्य शुरू हो जाएगा। यह कॉरिडोर उत्तर प्रदेश के 9 जिलों से होकर गुजरेगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अधिकारियों के अनुसार, अभी यमुना एक्‍सप्रेसवे से गाजियाबाद से कानपुर जाने में जहां करीब 6 घंटे लगते हैं, वहीं, एनएच-9 से जाने में 9 से 10 घंटे तक का समय लग जाता है, लेकिन इस नए कॉरिडोर के मध्‍यम से एक शहर से दूसरे शहर महज 3 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार, यह आर्थिक गलियारा गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव होते हुए कानपुर तक जाएगा। इस कॉरिडोर को अभी 4 लेन का बनाया जाएगा, लेकिन भविष्य में इसे बढ़ाकर 8 लेन कर दिया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण के लिए पहले से ही बगल में जमीन बचाकर रखी जाएगी। इस आर्थिक गलियारे को बनाने की घोषणा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सितंबर 2019 में की थी। इस साल इस पर कार्य शुरू किया जाएगा और इस प्रॉजेक्ट के 2025 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।

अभी किया जा रहा सर्वे और डीपीआर पर काम

एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार, इस समय आर्थिक गलियारे के लिए जमीन का सर्वे किया जा रहा है, जो लगभग पूरा होने वाला है। साथ ही इसका डीपीआर भी तैयार किया जा रहा है। इसे भी जल्‍द पूरा कर लिया जाएगा। कुछ माह में इसके लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू होगा और साल के अंत तक इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इस कॉरिडोर के बनने से सबसे ज्‍यादा फायदा इंडस्ट्री सेक्टर को होगा। यह समय और यात्रा खर्च को आधा कर देगा। यह आर्थिक कॉरिडोर राज्‍य को नई पहचान देगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited