Ghaziabad: नए साल में IRCTC कराएगा जगन्नाथ यात्रा के साथ एक आध्यात्मिक यात्रा, जानें पैकेज का किराया और रेट
Ghaziabad: आईआरटीसी नए साल पर जगन्नाथ यात्रा का खास मौका दे रहा है। यह यात्रा 25 जनवरी से 1 फरवरी 2023 के बीच होगी। आईआरसीटीसी इस भारत गौरव स्पेशल ट्रेन का संचालन 07 रातों और 08 दिन के लिए कर रहा है। इस यात्रा के लिए दिल्ली, गाजियाबाद, टुंडला, अलीगढ़, इटावा, कानपुर और लखनऊ को बोर्डिंग प्वाइंट बनाया गया है।
आईआरसीटीसी कराने जा रहा जगन्नाथ यात्रा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- भारत गौरव स्पेशल ट्रेन का संचालन 25 जनवरी से 1 फरवरी 2023 के बीच होगा
- जगन्नाथ यात्रा में 07 रातों और 08 दिन का पैकेज
- यात्रा की बुकिंग आईआरटीसी की वेबसाइट पर कर सकते हैं
इस टूर पैकेज के लिए तीन कैटेगरी बनाई गई हैं। तीनों ही श्रेणी में ट्रेन यात्रा 3 एसी क्लास में ही होगी। आप अपने बजट के हिसाब से पैकेज का चुनाव कर सकें। इसमें एसी थ्री-टियर में ट्रेन यात्रा के अलावा एसी होटलों में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन, दर्शनीय स्थल के लिए बस सुविधा, यात्रा बीमा और एक गाइड की सुविधा शामिल है। पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हो रही है। यात्रा की बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करने के अलावा पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ से भी बुकिंग कर सकते हैं। इस यात्रा के लिए दिल्ली, गाजियाबाद, टुंडला, अलीगढ़, इटावा, कानपुर और लखनऊ को बोर्डिंग प्वाइंट बनाया गया है।
यह रहेगा पैकेज का रेट
इस यात्रा के कंम्फर्ट श्रेणी के पैकेज में डीलक्स होटलों के एसी कमरे, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का भोजन, एसी बसों द्वारा भ्रमण शामिल है। इस पैकेज की कीमत 29,035 प्रति व्यक्ति है। यात्रा के सुपीरियर श्रेणी के पैकेज में बजट होटलों के एसी कमरे में विश्राम, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का भोजन, नान एसी बसों द्वारा भ्रमण। इस पैकेज की कीमत 23,215 प्रति व्यक्ति है। यात्रा के स्टैंडर्ड श्रेणी के पैकेज में नॉन एसी बजट होटलों में ठहराव, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, नॉन एसी बसों में भ्रमण शामिल है। इस पैकेज की कीम 20,305 प्रति व्यक्ति है। दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 17,655 प्रति व्यक्ति है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
उत्तराखंड के बागेश्वर में थूक लगाकर रोटियां बना रहा था युवक, पुलिस ने दो लोगों पर की कार्रवाई
Prayagraj: बेहद खूबसूरत है प्रयागराज का ये पार्क, एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मिलेगा मौका
हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, मनु भाकर की नानी और मामा की मौत; घर में पसरा मातम
Maharashtra: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे 3 युवकों को रोडवेज बस ने कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने की तोड़फोड, ड्राइवर अरेस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited