Ghaziabad: 'खुजली स्प्रे गैंग' ने गाजियाबाद में मचाई दहशत, दुल्‍हन की मां से लाखों की लूट

Ghaziabad: शादी का सीजन शुरू होने के साथ गाजियाबाद में एक 'खुलजी स्प्रे गैंग' सक्रिय हो गया है। इस गैंग के सदस्‍य शादी-विवाह के फंक्‍शन में सूट-बूट पहनकर पहुंचते हैं और टारगेट का चुनाव कर उसपर खुलजी वाला स्‍प्रे करते हैं। जब उसका ध्‍यान भटकता है तो ज्‍वेलरी और पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो जाते हैं। यह खुलजी गैंग अब तक कई वारदात को अंजाम दे चुका है।

रात्रि गश्‍त पर निकले गाजियाबाद एसएसपी

मुख्य बातें
  • यह गैंग शादी-विवाह के फंक्‍शन में खुजली स्‍प्रे कर करता है लूट
  • आरोपी एक सप्‍ताह के अंदर दो फंक्‍शन में कर चुके हैं लाखों की लूट
  • सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी, पुलिस कर रही आरोपियों की तला

Ghaziabad: गाजियाबाद में 'खुलजी स्प्रे गैंग' की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। यह गैंग बीते एक माह से लगातार शहर में वारदात को अंजाम दे रहा है, लेकिन एनकाउंटर कर बदमाशों को पकड़ने में माहिर हो चुकी गाजियाबाद पुलिस अभी इस गैंग के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। गाजियाबाद पुलिस इस गैंग द्वारा चार दिन पहले की गई एक लूट के मामले की अभी जांच में जुटी थी कि, गैंग ने अब एक और वारदात को अंजाम दे दिया है। इस बार गैंग के सदस्‍य सूट-बूट पहनकर एक शादी समारोह में पहुंचे और दुल्‍हन की मां पर खुलजी स्‍प्रे कर ज्‍वेलरी और कैस से भरा बैग लेकर गायब हो गए।

संबंधित खबरें

इस मामले में वसुंधरा के सेक्टर-6 निवासी मंजुला की तरफ से गाजियाबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि, उनकी बेटी की वसुंधरा सेक्टर-8 के वसुंधरा फार्मस में शादी थी। उन्‍होंने बताया कि, वह स्टेज पर जयमाला की तैयारी में लगी हुई थीं। वहां जान-पहचान की काफी महिलाएं भी खड़ी थीं। इसी दौरान वहां पर दो युवक पहुंचे। जिसमें से एक पीले रंग का सूट और दूसरे ने वाइट एंड ब्लैक चेक कलर का सूट पहन रखा था। दोनों ने महिला पर खुजली स्प्रे कर ध्यान भटकाया और फिर उनका बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने बताया कि, उस बैग में शगुन के 80 हजार रुपये नकद, लाखों की जूलरी और क्रेडिट कार्ड था।

संबंधित खबरें

सीसीटीवी में कैद हुए दोनों आरोपी शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि, जब आरोपियों ने उस पर स्‍प्रे का छिड़काव किया तो उनकी पीठ पर काफी तेज जलन और खुजली होने लगी। इस पर सभी लोग उन्हें देखने लगे और उन पर पानी और बर्फ डालकर जलन कम करने की कोशिश में जुट गए। इसी दौरान उन्‍होंने अपना बैग नीचे रख दिया। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने उसके बैग को चोरी कर वहां से फरार हो गए। इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए हैं। जिसके मदद से पुलिस आरोपियों को पहचानने की कोशिश कर रही है। बता दें कि, बीते सप्‍ताह इसी तरह से आरोपियों ने लिंक रोड के बैंक्विट हॉल से पेपर कारोबारी प्रवीण मित्तल की बेटी की रिंग सेरेमनी में खुजली वाला स्‍प्रे कर लाखों रुपये कीमत के ज्‍वेलरी से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। इस वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी ने भी पीले रंग का सूट पहना था।

संबंधित खबरें
End Of Feed