Ghaziabad: नए साल पर बदला नजर आएगा साहिबाबाद स्टेशन का नजारा, हो रहा ये खास डेवलपमेंट, मिलेंगी ये सुविधाएं

Ghaziabad: साहिबाबाद स्‍टेशन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्‍यान में रखकर मेकओवर किया जा रहा है। इस स्‍टेशन पर जहां तीन नए गेट बनाए गए हैं, वहीं एक प्‍लेटफार्म से दूसरे प्‍लेटफार्म तक जाने के लिए अगल-अलग प्‍लेटफार्म पर चार लिफ्ट भी लगाई जा रही हैं। इसके अलावा स्‍टेशन की छत को पूरी तरह बदलकर उन पर सोलर पैनल लगाया जा रहा है।

Sahibabad Railway Station

साहिबाबाद स्‍टेशन के टिकट घर पर लगी यात्रियों की भीड़

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • स्‍टेशन पर तीन नए गेटों का निर्माण लगभग पूरा
  • अगल-अलग प्‍लेटफार्म पर लग रही हैं चार लिफ्ट
  • स्‍टेशन की छत को भी पूरी तरह से बदला गया

Ghaziabad: गाजियाबाद के साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर सफर करने वाले यात्री को नए साल में कई खास सुविधाएं मिलने जा रही हैं। भारतीय रेलवे इस रेलवे स्‍टेशन का मेकओवर करने में जुटा है, जो अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। आरआरटीएस के तहत बन रहे साहिबाबाद स्टेशन पर अब फिनिशिंग का काम चल रहा है। इस स्टेशन पर तीन प्रवेश और निकास गेट बनाए गए है। इसमें से यूपीएसआरटीसी और साहिबाबाद बस डिपो की तरफ बने गेट का निर्माण पूरा हो चुका है। वहीं वसुंधरा की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए बन रहा गेट भी लगभग पूर्ण हो चुका है। वहीं, साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया और साहिबाबाद स्टेशन के बीच खुलने वाले प्रवेश व निकास गेट का कार्य भी करीब 80 फीसदी पूरा हो चुका है।

अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही इस गेट का निर्माण भी पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि, इस स्टेशन पर चार एस्क्लेटर्स को इंस्टॉल करने का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। साथ ही चार लिफ्ट में से 2 को इंस्टॉल किया जा चुका और बाकि बची हुई लिफ्ट को इंस्‍टॉल किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्य भी इसी सप्‍ताह पूरा हो जाएगा। जिसके बाद इन्‍हें यात्रियों के आवगमन के लिए खोल दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, ये सुविधाएं अगले साल जनवरी माह से मिलने लगेंगी।

स्‍टेशन पर अब यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएंबता दें कि, साहिबाबाद स्‍टेशन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्‍यान में रखकर कई चीजों में बदलाव किया जा रहा है। इस स्‍टेशन पर जहां तीन नए गेट बनाए गए हैं, वहीं एक प्‍लेटफार्म से दूसरे प्‍लेटफार्म तक जाने के लिए अगल-अलग प्‍लेटफार्म पर चार लिफ्ट भी लगाई जा रही हैं। इसके अलावा लगभग 216 मीटर लंबी व 25 मीटर चौड़ी स्टेशन की रूफ शेड को भी बदला जा रहा है। यह कार्य भी पूरा हो चुका है। अब इस रूफ शेड पर लगभग 1100 सोलर पैनल लगाने का कार्य किया जा रहा है। इस सोलर पैनल से स्‍टेशन को सालभर में साढ़े 4 लाख यूनिट सौर ऊर्जा मिलेगी। इसका उपयोग स्टेशन की लाइटिंग में तथा अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरणों को चलाने में किया जाएगा। इसके अलावा प्‍लेटफार्म के फर्श को भी बदला गया है। साथ ही फूड स्‍टॉल के लिए भी सभी प्‍लेटफार्म पर जगह बनाई गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited