चोरी और सीनाजोरी, कारोबारी के घर से 24 लाख लूटने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़

Ghaziabad: बीते दिनों नेहरू नगर में एक कारोबारी के घर में घुसकर पत्‍नी और बेटी को बंधक बनाकर 24 लाख की डकैती करने वाले चार बदमाशों को गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो बदमाश भागने में सफल रहे। गिरफ्तार किए गए इन चारों बदमाशों को गोली लगी है।

गाजियाबाद एनकाउंटर: चार बदमाश घायल, लूटे थे 24 लाख।

मुख्य बातें
  • भागते बदमाशों और पुलिस के बीच दो बार अलग-अलग जगह हुई मुठभेड़
  • चारों बदमाशों के पैर में लगी है गोली, सभी का अस्‍पताल में चल रहा इला
  • मुठभेड़ के बीच दो बदमाश भागने में रहे कामयाब, पुलिस कर रही तलाश

Ghaziabad: गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शहर के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में स्थित नेहरू नगर तृतीय में बीते 7 अक्टूबर एक को कारोबारी के घर में पत्नी व बेटी को बंधक बनाकर 24 लाख रुपये की डकैती करने वाले बदमाशों को पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है। इन दोनों मुठभेड़ में पुलिस ने चार बदमाश दबोचे हैं, चारों के पैर में गोली लगी है। इन सभी को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बदमाशों के 2 साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है।

पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ देर रात हुई। गाजियाबाद पुलिस ने बदमाशों की पहचान गौतम बुध नगर के बादलपुर निवासी राजकुमार उर्फ राजू, रुड़की इमली रोड के फिरोज व बदायूं के बिल्सी निवासी सौगंध और मुजफ्फरनगर नई मंडी के अमित भड़ाना और सोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त एक बाइक, चार तमंचे व कारतूस बरामद किया है।

सिहानी गेट और कविनगर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़

End Of Feed