Ghaziabad: गाजियाबाद के कंप्यूटर शिक्षक की हैवानियत, छात्रा को डरा धमका कर दो साल तक करता रहा दुष्कर्म

Ghaziabad: नंदग्राम थाना क्षेत्र के एक निजी स्‍कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा रेप का बड़ा मामला सामने आया है। आरोपी कंप्यूटर शिक्षक पिछले दो साल से पीड़िता को धमका कर हैवानियत कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि, यह आरोपी कई अन्‍य छात्राओं के साथ भी इसी तरह की हैवानियत कर चुका है।

गाजियाबाद में शिक्षक की छात्रा से हैवानियत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आरोपी शिक्षक छात्रों को पढ़ाता था कंप्‍यूटर विषय
  • आरोपी ने पीड़िता को दी थी श्रद्धा हत्‍याकांड की धमकी
  • पुलिस जांच में कई अन्‍य छात्राओं के साथ हैवानियत का खुलासा

Ghaziabad: गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में पढ़ने वाली एक स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा के साथ रेप का बड़ा मामला सामने आया है। यह दुष्‍कर्म स्‍कूल का ही कंप्यूटर शिक्षक पिछले दो साल से कर रहा था। आरोप है कि, आरोपी शिक्षक ने पीड़ित छात्रा को फेल करने और जान से मारने की धमकी दे रखी थी, जिसकी वजह से वह शिक्षक की हैवानियत सहती रही, लेकिन पिछले दिनों आरोपी ने छात्रों को दिल्‍ली के श्रद्धा हत्‍याकांड की तरह हत्‍या कर देने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़िता ने अपनी आमबीती परिजनों को बताई और फिर परिजनों ने नंदग्राम थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शिकायत मिलने के कुछ ही घंटे बाद आरोपी कंप्यूटर शिक्षक सौरभ को गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित खबरें

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, पकड़ा गया आरोपी 32 वर्षीय सौरभ गौतमबुद्धनगर के जैतपुर इलाके का रहने वाला है। आरोपी पहले से ही शादीशुदा है और यहां एक निजी स्कूल में कंप्‍यूटर शिक्षक था। एसपी सिटी ने बताया कि, पूछताछ में आरोपी ने दुष्कर्म करने की बात कबूली है। आरोपी से पूछताछ में स्कूल की कई अन्‍य छात्राओं के साथ भी दरिंदगी का पता चला है। हालांकि, उन मामलों में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और जाने से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

संबंधित खबरें

आरोपी देता था टुकड़े-टुकड़े कर फेंकने की धमकी

संबंधित खबरें
End Of Feed