Ghaziabad: कुत्ते को फांसी देने का खौफनाक मंजर देख सहम जाएंगे, जंजीर से बांध दो युवकों ने लटकाया

Ghaziabad: गाजियाबाद में एक कुत्‍ते को फांसी देने का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। मानवता को शर्मसार कर देने वाले इस वीडियो में जानवर बने दो युवक एक कुत्ते को फांसी पर लटकाते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि, यह वीडियो तीन माह पुराना है और जिस कुत्‍ते को फांसी दी गई, वह पागल हो चुका था।

Ghaziabad Viral Video

कुत्‍ते को फांसी पर लटकाते हुए

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • लोहे की जंजीर से बांधकर दो लोगों ने लटकाया फांसी पर
  • तीन माह पुराना वीडियो, पशु क्रूरता एक्ट के तहत मामला दर्ज
  • ग्रामीणों का कहना कि, पागल हो चुका था कुत्‍ता, कई लोगों को काटा

Ghaziabad: गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर कोई भी सहम सकता है। मानवता को शर्मसार कर देने वाले इस वीडियो में जानवर बने दो युवक एक कुत्ते को फांसी पर लटकाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो लोनी इलाके के पास ट्रॉनिका सिटी के इलाइचीपुर का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वारयरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस ने इसे संगीन अपराध मानते हुए बेजुबान जानवर को मारने के आरोप में कुत्ता मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस 33 सेकेंड के वीडियो में दो युवक काले रंग के एक कुत्ते को लोहे की जंजीर से बांधकर बेदर्दी से फांसी देते हुए नजर आ रहे है। जंजीर के एक सिरे को कुत्‍ते के गले में बांधा गया है और दोनों युवक अलग-अलग दिशाओं में उस जंजीर को खींच रहे हैं। इस दौरान कुत्ता दर्द से तड़पता दिखाई देता है, लेकिन ये युवक जंजीर को तब तक खींचे रहते हैं, जब तक कुत्‍ते की मौत नहीं हो जाती है। इस पूरे घटनाक्रम का किसी स्थानीय शख्स ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

तीन माह पुरानी घटना, ग्रामीणों का कहना पागल हो चुका था कुत्‍तावीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है, कि यह वीडियो लगभग तीन महीने पुराना है। गाजियाबाद के एसपी देहात ईरज राजा ने बताया कि, सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो पर संज्ञान लिया गया है। जांच में वीडियो सही निकला, यह वीडियो तीन माह जरूर है। कुत्‍ते के मालिक से पूछताछ की गई है, जिसमें उसने बताया कि, कुत्ता बीमार था, इसलिए उसे ऐसा करना पड़ा। लेकिन हम इसे संगीन अपराध मानते हुए कुत्ता मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि, जिस कुत्ते को फंदे पर लटकाया गया, उससे पूरा गांव परेशान था। वह किसी बीमारी के कारण पागल हो चुका था और गांव में बच्चों, बुजुर्गों सहित कई लोगों को काट लिया था। इसके बाद कई लोगों ने मिलकर उसे मारने का प्लान बनाया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited